Uncategorized

टाटा स्टील की भेलाटांड अमलगमेटेड कोलियरी को 2023-24 के लिए मिला प्रतिष्ठित फाइव-स्टार रेटिंग अवार्ड

टाटा स्टील के झरिया डिवीजन को 04 सितंबर 2025 को मुंबई के द ट्राइडेंट में कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित “स्टार रेटिंग अवार्ड्स फॉर कोल एंड लिग्नाइट माइंस” में प्रतिष्ठित “फाइव-स्टार रेटिंग” अवार्ड से सम्मानित किया गया। डिवीजन की भेलाटांड अमलगमेटेड कोलियरी ने 2023-24 के मूल्यांकन वर्ष के लिए भूमिगत खदान श्रेणी में “फाइव-स्टार रेटिंग” प्राप्त की

टाटा स्टील की भेलाटांड अमलगमेटेड कोलियरी को 2023-24 के लिए मिला प्रतिष्ठित फाइव-स्टार रेटिंग अवार्ड

जामाडोबा- टाटा स्टील के झरिया डिवीजन को 04 सितंबर 2025 को मुंबई के द ट्राइडेंट में कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित “स्टार रेटिंग अवार्ड्स फॉर कोल एंड लिग्नाइट माइंस” में प्रतिष्ठित “फाइव-स्टार रेटिंग” अवार्ड से सम्मानित किया गया। डिवीजन की भेलाटांड अमलगमेटेड कोलियरी ने 2023-24 के मूल्यांकन वर्ष के लिए भूमिगत खदान श्रेणी में “फाइव-स्टार रेटिंग” प्राप्त की।
यह सम्मान संजय रजोरिया (जेनरल मैनेजर– कोल) और राज अंकुर (चीफ, क्वारी एबी, वेस्ट बोकारो डिवीज़न) को कोयला एवं खदान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी और कोयला एवं खदान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने प्रदान किया। इस अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सिजुआ कोलियरी को इस वर्ष “फोर-स्टार रेटिंग” से नवाज़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि आधार वर्ष 2022-23 में भूमिगत श्रेणी के अंतर्गत सिजुआ कोलियरी को प्रतिष्ठित अचीवर्स प्राइज़ से सम्मानित किया गया था, जबकि जामाडोबा कोलियरी ने तीसरा स्थान हासिल किया था। इससे पहले भी झरिया डिवीजन की चार भूमिगत कोलियरियों ने आधार वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 की स्टार रेटिंग आकलनों में कई महत्वपूर्ण पुरस्कार जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।
इस वर्ष ओपनकास्ट, भूमिगत और मिश्रित खदान श्रेणियों में कुल 383 खदानों ने भाग लिया, जिनमें से केवल 42 खदानों को ही प्रतिष्ठित फाइव-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई। भाग लेने वाली 144 भूमिगत खदानों में से मात्र 11 को कोयला मंत्रालय द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग प्रदान की गई
इस अवसर पर संजय रजोरिया ने भेलाटांड ए कोलियरी की टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टीमवर्क की सराहना की, जिसकी बदौलत यह सम्मान प्राप्त हुआ। उन्होंने सिजुआ कोलियरी के प्रयासों की भी प्रशंसा की और उन्हें उत्कृष्टता की राह पर निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
ये पुरस्कार झरिया डिवीजन की खनन संचालन में उत्कृष्टता तथा सुरक्षित एवं सतत खनन अभ्यासों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!