करमा पूजा के विसर्जन शोभायात्रा में भालूबासा चौक पर लगाया गया भव्य सेवा शिविर, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रकृति प्रेमियों के बीच प्रदान की सेवा
करमा पूजा के अवसर पर भालूबासा चौक पर शोभायात्रा जुलूस के दौरान सेवा शिविर लगाई गई। सेवा शिविर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने प्रकृति प्रेमियों के बीच शर्बत, खाद्य पदार्थ, ठंडा पानी का वितरण किया

करमा पूजा के विसर्जन शोभायात्रा में भालूबासा चौक पर लगाया गया भव्य सेवा शिविर, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रकृति प्रेमियों के बीच प्रदान की सेवा
जमशेदपुर- करमा पूजा के अवसर पर भालूबासा चौक पर शोभायात्रा जुलूस के दौरान सेवा शिविर लगाई गई। सेवा शिविर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने प्रकृति प्रेमियों के बीच शर्बत, खाद्य पदार्थ, ठंडा पानी का वितरण किया। इस दौरान आदिवासी समाज के उरांव समाज, मुंडा समाज, भुइयां समाज, तुरी समाज, मुखी समाज के अखाड़ों के प्रमुख जनों को माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि करमा पूजा प्रकृति के प्रति हमारी श्रद्धा और आदिवासी संस्कृति की समृद्ध परंपराओं का प्रतीक है। यह पावन पर्व हमें एकजुटता, भाईचारे और पर्यावरण के प्रति प्रेम का संदेश देता है। रघुवर दास ने अपील करते हुए कहा कि सभी एकजुटता के साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखें और प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखें।
इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, टुनटुन सिंह, राजन सिंह, बबुआ सिंह, मान्तु बनर्जी, अमरजीत सिंह राजा, राम नगीना यादव, राकेश सिंह, महावीर सिंह और अन्य ने भी सेवा शिविर में भाग लिया