Uncategorized

आशियाना अनंतारा में दुर्गापुजा के पंडाल का विधिवत भूमि पुजा सम्पन्न

मानगो एन.एच.33 स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में आयोजित होने वाली दुर्गापूजा के पंडाल का आज विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ भूमि पूजन के कार्यक्रम में सोसाइटी में रहने वाले सभी महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे पूरे विधि विधान से पंडित विश्वनाथ पांडा के द्वारा मंत्र उच्चारण एवं शंख ध्वनि के बीच मां के पंडाल बनाने का कार्य आरंभ हुआ

आशियाना अनंतारा में दुर्गापुजा के पंडाल का विधिवत भूमि पुजा सम्पन्न

जमशेदपुर- मानगो एन.एच.33 स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में आयोजित होने वाली दुर्गापूजा के पंडाल का आज विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ भूमि पूजन के कार्यक्रम में सोसाइटी में रहने वाले सभी महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे पूरे विधि विधान से पंडित विश्वनाथ पांडा के द्वारा मंत्र उच्चारण एवं शंख ध्वनि के बीच मां के पंडाल बनाने का कार्य आरंभ हुआ

सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया की महालय के दिन से ही प्रतिदिन सामूहिक रूप से कलश स्थापना करके मां दुर्गा देवी का पाठ सोसाइटी में रहने वाली महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से किया जाता है । पूरे पांच दिन महाप्रसाद के साथ साथ तीनों समय का भोजन सोसाइटी के सभी लोगों के लिए सामूहिक रूप से तैयार किया जाता है

और सभी एक साथ प्रसाद व भोजन ग्रहण करते हैं प्रतिदिन प्रथम दिन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सोसाइटी में रहने वाले सभी वर्गों के लोगों के द्वारा किया जाता है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है महानवमी के दिन ओपन डांडिया महिलाओं के द्वारा किया जाता है जिसकी तैयारी लगभग एक महीने पहले से महिलाएं करती है पंडाल के भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह,भगवान प्रसाद, डॉ रामकुमार, डॉ आनंद सुश्रुत,सूरज सिंह,लक्ष्मी सिंह,आर के शरण, लक्ष्मी सिंह,सुरेश रजक,अरविंद सिंह,राम विनोद मिश्रा,बिपुल सिंह,अमोल मैथी,विजय रजक, वाई एन सिंह,डी एन मिश्रा, उमा कांत झा,शिवपूजन प्रसाद,बी के शरण, सुरेश प्रसाद, रजनीश सिंह, विजय प्रताप सिंह, निशा सिंह,मनोरमा देवी, गीता मैथी,सुमन देवी, रश्मि देवी, विद्या सरण , टीना देवी, शशी देवी, कुसुम,तनुजा ,लीला प्रसाद, आशित कुमार,अरुणा देवी,कमला देवी,राजकुमार सिंह , डॉ देवदूत सोरेन, डॉ राजीव महार्षि, डॉ उमेश प्रसाद ,मनोज सिंह ,विजय सिंह, रोहित आनंद, नागेन्द्र प्रसाद, दास बाबू, बलविंदर सिंह, अभिषेक श्रेष्ठ, बिजन मंडल ,रमेश अग्रवाल, गौरव चौधरी,अन्नू सिंह पूनम सिंह, दीपा सिंह, रेनू सिंह, चंचल, सुष्मिता मंडल, किरण चौधरी, रूपा जी, अंजली गुप्ता, अंजली शर्मा, स्नेहा प्रसाद, ज्योति प्रसाद, जूली मोहंता, सुनीता चौधरी, प्रीति शुक्ला, बिन्नी सिंह, डॉक्टर प्रियंका, खुशबू सिंह, पूजा सिंह, हीना गुप्ता ,शीमा प्रसाद सहित सोसाइटी के सभी लोग उपस्थित हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!