Uncategorized
राहुल गाँधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के द्वारा संगठन सृजन के तहत झारखण्ड प्रदेश के सिंहभूम पूर्वी जिला में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के रायशुमारी के लिए मुझे पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया है- अनन्त कुमार पटेल
श्री पटेल ने कहा कि आज से रायशुमारी और फार्म जमा करने का कार्य चल रहा है श्री पटेल ने कहा कि मैं सात सितम्बर तक जमशेदपुर शहर में हूँ उस दौरान केन्द्रीय पर्यवेक्षक के द्वारा प्रखंड से लेकर मंडल के लोगों तक जाकर रायशुमारी ली जायेगी और रायशुमारी में जिसका नाम सामने आयेगा उसका नाम अध्यक्ष के लिए भेजा जाएगा श्री पटेल ने कहा कि पांच लोगों का नाम पैनल बनाकर भेजा जाएगा

जमशेदपुर- गुजरात प्रदेश के विधायक नौसारी जिला के बासंडा विधानसभा एसटी सुरक्षित क्षेत्र के विधायक और केन्द्रीय पर्यवेक्षक अनन्त कुमार पटेल ने आज तिलक पुस्तकालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गाँधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के द्वारा संगठन सृजन के तहत झारखण्ड प्रदेश के सिंहभूम पूर्वी जिला में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के रायशुमारी के लिए मुझे पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया है

जिस कार्यकर्ता का रायशुमारी में जिला ,प्रखण्ड और मंडल स्तर पर अधिक नाम आयेगा उसे कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बना दिया जाएगा श्री पटेल ने कहा कि 65 से अधिक लोगों ने फार्म लिया है
जिसमें पांच लोगों ने ही अब तक फार्म जमा किया है उनमें आनन्द बिहारी दूबे, देवेंद्र सिंह, तापस चटर्जी, प्रिंस सिंह और मौलाना अंसार खान ने फार्म जमा किया संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश पर्यवेक्षक सुंदरी तिर्की बलजीत सिंह बेदी भी मौजूद थे