चुनाव के बाद स्कूटनाइजर रिपोर्ट की एक प्रति चुनाव के लिए उपयोग की गई वोटर लिस्ट के साथ मुझे उपलब्ध कराई जाए- सत्य नारायण अग्रवाल उर्फ मुन्ना
चैम्बर में चुनाव प्रक्रिया चालू होने के बाद चैम्बर में 30/08/2025 को सार्वजनिक प्रोग्राम करवाया, चैम्बर के संसाधनों कि उपयोग अघोषित चुनाव प्रचार किया गया। मैंने आपको वाट्स एप के माध्यम से विरोध दर्ज करवाया था। आपने इस सम्बन्ध में क्या करवाई की मुझे नहीं पता। चुनाव आचार संहिता के नियमों को नहीं मानते हुए आयोजन किया गया- सत्य नारायण अग्रवाल उर्फ मुन्ना

सेवा में
श्रीमान स्कूटनाइजर
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
जमशेदपुर
संदर्भ: चुनाव 2025/27
महोदय,
मैं सत्यनारायण अग्रवाल (मुन्ना), SCCI चुनाव 2025-27 हेतु महासचिव पद के लिए प्रत्याशी हूँ। आपके संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई हेतु निम्न बिंदुओं पर ध्यान दिलाना चाहता हूँ, ताकि उचित कार्रवाई समय पर सुनिश्चित की जा सके:
1. किस आईपी एड्रेस से किसने वोट दिया, वोटिंग के बाद मुझे उपलब्ध कराई जाए।
2. वोटर के आईपी एड्रेस से वोटिंग होनी चाहिए ऐसा सुनिश्चित किया जाए
3. वोटिंग के समय वोटर के घर, प्रतिष्ठान में जाकर कोई भी व्यक्ति वोटिंग न करवा सके ऐसा सुनिश्चित किया जाए।
4. वोटिंग के लिए ओटीपी सिर्फ मोबाइल नंबर पर ही आनी चाहिए
5. चुनाव के बाद स्कूटनाइजर रिपोर्ट की एक प्रति चुनाव के लिए उपयोग की गई वोटर लिस्ट के साथ मुझे उपलब्ध कराई जाए।
6. वेन्यू वोटिंग के दौरान जिन सहायकों की सेवा ली जा रही है, उनकी लिस्ट मुझे उपलब्ध कराई जाए।
7. वेन्यू वोटिंग के लिए बैलेट वोटिंग की भी व्यवस्था करवाई जाए, क्योंकि बहुत से वोटर ई-वोटिंग नहीं कर पाते हैं, चूंकि उन्होंने कभी कंप्यूटर चलाया ही नहीं। 2023 को छोड़कर बाकी सभी चुनाव में ऐसी व्यवस्था की गई थी।
8. वेन्यू वोटिंग के दौरान वोटिंग एरिया एवं तल में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।
9. निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वच्छ और नियमानुसार चुनाव हेतु आपने जो नियम बनाए हैं, उसकी एक प्रति मुझे उपलब्ध कराई जाए।
आपका ईमेल आईडी मेरे पास नहीं है, अतः वाट्सएप पर भेजी जा रही सूचना पर ही संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा की जाए
सधन्यवाद,
आपका विश्वासभाजन,
सत्यनारायण अग्रवाल (मुन्ना)
सेवा में
श्री मान चुनाव पदाधिकारी 2025-27
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
जमशेदपुर।
विषय -निष्पक्ष एवं पार्दर्शी चुनाव कराने के सम्बंध में
निवेदन पूर्वक कहना है कि चैम्बर में चुनाव प्रक्रिया चालू होने के बाद चैम्बर में 30/08/2025 को सार्वजनिक प्रोग्राम करवाया, चैम्बर के संसाधनों कि उपयोग अघोषित चुनाव प्रचार किया गया। मैंने आपको वाट्स एप के माध्यम से विरोध दर्ज करवाया था। आपने इस सम्बन्ध में क्या करवाई की मुझे नहीं पता। चुनाव आचार संहिता के नियमों को नहीं मानते हुए आयोजन किया गया एवं बड़ी संख्या में चुनाव प्रचार के लिए भीड़ जुटाई गई।आप जैसे सक्षम पदाधिकारियों के रहते ऐसा हुआ यह मुझे सोचने पर मजबूर करता है कि होने वाले चुनाव निष्पक्ष पारदर्शी कैसे होगा?
नियमों को नहीं मानने पर क्या होगा।
आपने चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी करवाने के लिए क्या नियम, रूल्स बनाए हैं इसकी एक प्रति मुझे उपलब्ध करवाने की कृपा करें मेरे पास आपके मेल आईडी नहीं है की मैं आपको मेल कर सकूं। मैंने चैम्बर महासचिव से शिकायत की थी की चुनाव पदाधिकारियों एवं स्कूटनाइजर के मोबाईल नम्बर एवं मेल आईडी आपको नोटिस में भेजना चाहिए था आपने नहीं भेजा। मैंने यह भी कहा कि अभी मुझे उपलब्ध करवा दें परन्तु मुझे अभी तक नहीं दिया गया है।
सधन्यवाद
सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना
प्रत्याशी
महासचिव
03/09/2025