सोनारी में जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर शांति समिति की बैठक शांतिपूर्ण एवं सदभाव से मनाने की अपील- सुधीर कुमार पप्पू
जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के आवासीय कार्यालय पर आने वाले ईद मिलादुन नबी पर्व को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन सोनारी के मुस्लिम समुदाय के युवा एवं बुजुर्ग लोगों के साथ सोनारी थाना शांति समिति के सदस्यों के मौजूदगी में संपन्न हुआ

सोनारी में जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर शांति समिति की बैठक शांतिपूर्ण एवं सदभाव से मनाने की अपील- सुधीर कुमार पप्पू
जमशेदपुर- आज जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के आवासीय कार्यालय पर आने वाले ईद मिलादुन नबी पर्व को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन सोनारी के मुस्लिम समुदाय के युवा एवं बुजुर्ग लोगों के साथ सोनारी थाना शांति समिति के सदस्यों के मौजूदगी में संपन्न हुआ। सुधीर कुमार पप्पू ने बताया ईद मिलादुन नबी जिसे मोहम्मद साहब की जन्म तिथि के रूप में मनाया जाता है इस्लाम के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह दिन 12 रबी उल-अव्वल इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने में आता है।इस दिन मुसलमान अपने पैगंबर की शिक्षाओं और जीवन पर चर्चा करते हैं।यह पर्व न केवल धार्मिक भावना को प्रकट करता है बल्कि एकता और भाईचारे का एहसास भी कराता है।कई लोग इस दिन विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन करते हैं और समुदाय में एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियाँ मनाते हैं।इस दिन अनेक मुस्लिम समुदाय विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन करते हैं।मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की जाती है।इस दिन लोग गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करने में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।ये कार्य एकता और समुदाय की भावना को मजबूत करते हैं जिससे सभी मुसलमानों में एक सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित होता है।आए हुए मुस्लिम समुदाय के नवयुवक एवं बुजुर्गों ने आश्वासन सहित अपना विश्वास जताते हुए सोनारी थाना शांति समिति के सचिव को एबं सोनारी थाना शांति समिति के तमाम सदस्यों और सोनारी थाना प्रशासन के अधिकारियों को ईद मिलादुन नबी का पार्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने का संकल्प रखा सोनारी मुस्लिम लंगर कॉमेटी के सदस्य के द्वारा टाटा स्टील मेनऑफिस गोल चक्कर पर पर्व में आए लोगों के लिये सहायता शिविर(बिस्किट, रिफ्रेशिंग वाटर और बाकी सामग्री)का प्रबंध किया जायेगा सुधीर कुमार पप्पू ने आए हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी हर कदम उनके साथ तत्पर होकर खड़े रहने का आश्वासन दिया और अपनी सोनारी थाना शांति समिति के सदस्यों को 5 तारीख को सुबह 11:00 बजे सोनारी क्रिश्चियन बस्ती मैदान मे एकत्रित होकर मुस्लिम समुदाय के जुलूस को पूर्ण विधि व्यवस्था के साथ शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने का दायित्व दिया।बैठक में मुख्य रूप से त्रिभुवन यादव जी,प्रदीप लाल,कवींद्र बेहरा,प्रेम कुमार सिंह,संजय रजक, नारायण प्रसाद,रेखा कालिंदी,भोलनाथ साहू,अशोक सिंह,अरविंद सिंह,हरी दस,सर्वेश कुमार,अजय नन्द,सतीश शर्मा मोहम्मद कौशर,शेख निजाम,शेख समीर,सोहेल अहमद,मोहम्मद साजिद, मोहम्मद एहतेशन,शेख अंसार,भोला साहू,मोहम्मद अयाज हैदर,मोहम्मद शाहिद,गणेश साहू एवं अन्य लोग मौजूद रहे।