Uncategorized

पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गापूजा समिति के कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक जमशेदपुर परिसदन के सभागृह में आयोजित हुई

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला के दोनों अनुमंडल और 11 प्रखंडों के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए बैठक की कार्रवाई दीप प्रज्वलन से हुआ

जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गापूजा समिति के कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक जमशेदपुर परिसदन के सभागृह में आयोजित हुई समिति के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां की अध्यक्षता में संपन्न हुई

इस बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला के दोनों अनुमंडल और 11 प्रखंडों के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए बैठक की कार्रवाई दीप प्रज्वलन से हुआ समिति के संयुक्त सचिव श्याम शर्मा ने स्वागत संबोधन दिया महासचिव ललन सिंह यादव ने अपने संबोधन में वर्ष 2024 के शारदीय दुर्गापूजा के कार्यक्रमों , अनुभवों और समिति के कार्यक्रमों की जानकारी दी । इसके साथ ही सभा पटल पर बीते वर्ष के आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। जिसे कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया।

जिला परिषद सदस्य सह वरीय उपाध्यक्ष खगेन चंद्र महतो ने दुर्गापूजा के सफल संचालन के लिए अपने सुझाव देते हुए कहा की पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन को समिति की ओर से एक ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त करने तथा पूजा के दौरान नो एंट्री का शक्ति से अनुपालन करवाने, बरसात के कारण पूजा स्थलों पर जल जमाव से निजात दिलाने हेतु पर्याप्त मात्रा में छाई उपलब्ध कराने एवं विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करवाने के साथ-साथ आवागमन की जो भी व्यवस्था है उसको भी सुचारू रूप से दुरुस्त करने के लिए टाटा स्टील और अन्य कॉर्पोरेट घरानों को अनुरोध पत्र दिया जाएगा

ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खस्ता हाल सड़कों की स्थिति को सुगम बनाया जा सके । अग्रिम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एतिहायत के रूप में सुरक्षा व्यवस्था रखना जरूरी है भीड़भाड़ एवं शहर में आयोजित होने वाले बड़े-बड़े पूजा पंडालों के समीप आवागमन के सभी मार्गों के अलावा एक अलग से ग्रीन कॉरिडोर बनाने की बात कही जो किसी भी आपातकाल में लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके।
वरीय उपाध्यक्ष शंभू चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत करवाते हुए उनसे पूजा समितियां को हो रही समस्याओं के समाधान का आग्रह किया जाएगा । इसके साथ-साथ सभी पूजा समितियां को हर संभव सहायता देने के लिए कॉर्पोरेट घरानों को भी पत्र लिखा जाएगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने कहा की पूर्वी सिंहभूम केंद्रीय दुर्गापूजा समिति पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी दुर्गापूजा समितियां को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है निस्वार्थ सहायता हमारा लक्ष्य है जो और आगे भी जारी रहेगा इसके लिए हम लोग हर तरह से जिला प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया पूर्व की तरह सरकार से जो सुविधा सभी दुर्गापूजा समितियां को मिलती रही है उसे पुनः सुलभ कराया जाए इस बाबत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर उन्हें भी अवगत कराया जाएगा। ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें जिला में बहुत ऐसी पूजा समितियां है जो किसी तरह स्वत सहयोग से पूजा किसी तरह करने में सक्षम हो पाती हैं यदि उन्हें सरकारी सेवा के अंतर्गत भोग के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए तो पूजा करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष काफी बारिश हुई है जिसके कारण विसर्जन घाटों का बुरा हाल है शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र की सड़कों की स्थिति बहुत ही दयनीय है जिसके कारण इस वर्ष शारदीय दुर्गापूजा का त्यौहार मनाने में दिक्कतें आएगी इस बाबत समिति अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ शीघ्र ही जिला उपायुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और जिला के बड़े कॉर्पोरेट घरानों से मिलकर समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु प्रयास के लिए कृत संकल्प है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के तमाम दुर्गापूजा समितियां से आग्रह किया है हमारी समिति सदैव सभी सार्वजनिक दुर्गापूजा समितियों के समस्या के निदान हेतु तत्पर है हमारी समिति के पदाधिकारी सभी प्रखंडों में सहयोगरत हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है अभी पर्याप्त समय है पूजा प्रारंभ होने के पूर्व ही यदि आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए ताकि पूजा समितियों को मूर्ति निर्माण पंडाल निर्माण एवं मेला व्यवस्थित करने में सुविधा होगी।
आज की बैठक में सर्वसम्मति से शहर के जाने-माने समाजसेवी धर्मेंद्र सोनकर को पूर्वी सिंहभूम केंद्रीय दुर्गापूजा समिति का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है उनकी नियुक्ति पत्र पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने उन्हें सौंपी। इसके साथ ही प्रमोद तिवारी को समिति के विरुद्ध कार्य करने एवं अनुशासनहीनता के लिए समिति से पद मुक्त किया गया।
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव राकेश साहू ने दिया।
आज की बैठक को सफल बनाने में जिला के दो अनुमंडल और 11 प्रखंडों के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा जिनमें मुख्य रूपसे समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, वरीय उपाध्यक्ष शंभू चौधरी, आशीष गुप्ता, महासचिव ललन सिंह यादव, संयुक्त सचिव श्याम कुमार शर्मा, बलदेव सिंह मेहरा, अधिवक्ता त्रिभुवन यादव, अभय कुमार सिंह, राकेश साहू, सुरेंद्र शर्मा, सहसचिव वीरेंद्र सिंह, रामकुमार यादव, शिखा चौधरी , पिंकी सिंह , राकेश दास , देवाशीष प्रधान , कार्यालय सचिव कमल यादव, रामबाबू यादव, काशी घोष, अनिल कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, राजकुमार सिंह, नरेश कुमार, हर्ष यादव , राजेश यादव, नंदू दुलाल चक्रवर्ती , तापस चक्रवर्ती के अलावा काफी संख्या में स्थानीय पूजा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!