Uncategorized
प्रेमिका चढ़ी हाई टेंशन पोल पर
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत मेरीन ड्राइव स्थित हाई टेंशन तार के पोल पर एक युवती अचानक चढ़ गई और आत्महत्या करने का प्रयास की. हालांकी स्थानीय लोगों ने युवती क़ो हाई टेंशन पोल पर चढ़ते देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी
प्रेमिका चढ़ी हाई टेंशन पोल पर
हालांकी स्थानीय लोगों ने युवती क़ो हाई टेंशन पोल पर चढ़ते देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी
इस मौक़े पर पुलिस पहुंची और युवती क़ो हाई टेंशन पोल से नीचे उतारने का प्रयास कर रही है.वहीं युवती के देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है
वैसे युवती का कहना है कि उसका प्रेमी आदित्यपुर में रहता है जब तक वह नहीं आएगा वह हाई टेंशन पोल से नीचे नहीं उतरेगी हालांकि उसका प्रेमी को पुलिस खोजने का प्रयास कर रही है