ईटीवी के पूर्व सीनियर कैमरामैन रीतेश कुमार का निधन एक साल से कोमा में थे,टीएमएच में ली अंतिम सांस,कुणाल षाड़ंगी की पहल पर टीएमएच ने किया बिल माफ,कल होगा अंतिम संस्कार
ईटीवी के पूर्व सीनियर कैमरामैन रीतेश कुमार का आज सुबह टीएमएच में इलाज के दौरान निधन हो गया.वे पिछले एक साल से कोमा में थे.पिछले साल जमशेदपुर के बिष्टुपुर में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.ब्रेन इंज्यूरी के बाद में वे कोमा में चले गए थे.शुरुआत में टी एम एच में इलाज हुआ था जिसके बाद परिजन पहले रिम्स रांची और फिर दिल्ली लेकर गए थे.विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद पिछले महीने उन्हें दिल्ली से रांची रिम्स ट्रेन एंबुलेंस से लाया गया था.शहर के लोगों,पत्रकारों,विधायक सरयू राय,अमरप्रीत सिंह काले समेत कई लोगों ने आर्थिक सहायता की थी

ईटीवी के पूर्व सीनियर कैमरामैन रीतेश कुमार का निधन एक साल से कोमा में थे,टीएमएच में ली अंतिम सांस,कुणाल षाड़ंगी की पहल पर टीएमएच ने किया बिल माफ,कल होगा अंतिम संस्कार
जमशेदपुर- ईटीवी के पूर्व सीनियर कैमरामैन रीतेश कुमार का आज सुबह टीएमएच में इलाज के दौरान निधन हो गया.वे पिछले एक साल से कोमा में थे.पिछले साल जमशेदपुर के बिष्टुपुर में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.ब्रेन इंज्यूरी के बाद में वे कोमा में चले गए थे.शुरुआत में टी एम एच में इलाज हुआ था जिसके बाद परिजन पहले रिम्स रांची और फिर दिल्ली लेकर गए थे.विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद पिछले महीने उन्हें दिल्ली से रांची रिम्स ट्रेन एंबुलेंस से लाया गया था.शहर के लोगों,पत्रकारों,विधायक सरयू राय,अमरप्रीत सिंह काले समेत कई लोगों ने आर्थिक सहायता की थी.22अगस्त को उन्हें रिम्स के ट्राॅमा सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया जिसके बाद उनके परिजन रीतेश को आदित्यपुर स्थित आवास लेकर आ गए थे जहां 24 अगस्त को ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उन्हें टीएमएच में दाखिल कराया गया था.आज सुबह इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.
उनके निधन पर पत्रकारों और नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है.परिवार की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल हो चुकी है.इलाज कराते कराते वे कर्ज में डूब चुके हैं.हालात को देखते हुए पूर्व विधायक सह झामुमो के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने टीएमएच प्रबंधन से बात करके बिल माफ करने का निवेदन किया जिसे स्वीकार कर लिया गया है.अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और पत्रकार सह ईटीवी की पूर्व चीफ रिपोर्टर अन्नी अमृता ने कुणाल षाड़ंगी को सूचना दी थी जिसके बाद उन्होंने तुरंत टी एम एच प्रबंधन से बात की.कुणाल षाड़ंगी,सुधीर कुमार पप्पू और पत्रकारों ने टीएमएच प्रबंधन का आभार जताया है.बेटे रितिक ने बताया कि कल पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार होगा