Uncategorized

धतकीडीह मुखी बस्ती में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस हरि मुखी,चेतन मुखी,सुनीता मुखी,सत्यवान मुखी, सुरेश मुखी,अन्नी अमृता और अन्य हुए शामिल

हमने आजाद हवा में जन्म लिया हमने अंग्रेजों का अत्याचार नहीं देखा,हमने वो दौर नहीं देखा जब आजादी के लिए लोग हंसते हंसते फांसी पर झूल गए,जब गांधीजी के आहवान पर पूरा देश आजादी के आंदोलन में कूद पड़ा.यह आजादी ऐसे ही नहीं मिली हमें इसकी कीमत समझनी होगी.खुद के प्रति जिम्मेदार बनना होगा शिक्षा पर ध्यान देना होगा.एक जागरुक नागरिक बनना होगा.आज के बच्चे ही कल देश संभालेंगे,हमें उन्हें नफरत नहीं एकता का पाठ पढ़ाना होगा

धतकीडीह मुखी बस्ती में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस हरि मुखी,चेतन मुखी,सुनीता मुखी,सत्यवान मुखी, सुरेश मुखी,अन्नी अमृता और अन्य हुए शामिल

जमशेदपुर- हमने आजाद हवा में जन्म लिया हमने अंग्रेजों का अत्याचार नहीं देखा,हमने वो दौर नहीं देखा जब आजादी के लिए लोग हंसते हंसते फांसी पर झूल गए,जब गांधीजी के आहवान पर पूरा देश आजादी के आंदोलन में कूद पड़ा.यह आजादी ऐसे ही नहीं मिली हमें इसकी कीमत समझनी होगी.खुद के प्रति जिम्मेदार बनना होगा शिक्षा पर ध्यान देना होगा.एक जागरुक नागरिक बनना होगा.आज के बच्चे ही कल देश संभालेंगे,हमें उन्हें नफरत नहीं एकता का पाठ पढ़ाना होगा. सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने उपरोक्त बातें धतकीडीह मुखी बस्ती में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लोगों और बच्चों को संबोधित करते हुए कही

धतकीडीह मुखी बस्ती में हरेक वर्ष की तरह धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया.पहला कार्यक्रम चेतन मुखी और सत्यवान मुखी के नेतृत्व में उनकी गली में हर साल की तरह आयोजित हुआ.वहां वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता,मुखिया सुरेश मुखी और सामाजिक कार्यकर्ता अनूप मुखी बतौर अतिथि उपस्थित हुए.ध्वजारोहण के बाद सबने राष्ट्रगान गाया और फिर अतिथियों ने बच्चों के बीच टाॅफियां वितरित की.इस दौरान अतिथियों ने बच्चों और लोगों को संबोधित किया और स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया.अन्नी अमृता,चेतन मुखी,सुरेश मुखी और अनूप मुखी ने एक स्वर में लोगों से अपील की कि वे नशा से दूर रहने या हर हाल में उसकी गिरफ्त में न आने का संकल्प लें

दूसरा समारोह दिवंगत नेता सह मुखिया सुरेश मुखी की पत्नी सुनीता मुखी के नेतृत्व में मुख्य रोड से सटे बस्ती के प्रांगण में हुआ जहां हरि मुखी,मुखिया सुरेश मुखी,चेतन मुखी,अन्नी अमृता,अनिल सिंह,रमेश मुखी व अन्य बतौर अतिथि पहुंचे.हरि मुखी ने अपने संबोधन में शिक्षा पर जोर देते हुए बच्चों से अपील की कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.यही उनके जीवन में बदलाव लाएगा.चेतन मुखी ने कार्यक्रम का संचालन किया.ध्वजारोहण के बाद बच्चों और बड़ों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया.उसके बाद अतिथियों ने बच्चों के बीच टाॅफियां, मिठाइयां और कलम का वितरण किया.समारोह में बच्चों और महिलाओं की उपस्थिति और उत्साह देखते ही बन रहा था कार्यक्रम के आयोजन में पुनीता,नूरजहां नाईमा,शीला मुखी,सुनीता दास,अरविंद मुखी और अन्य कई लोगों की सराहनीय भूमिका रही

कार्यक्रम के दौरान दिवंगत नेता सुरेश मुखी और दिवंगत आजाद मुखी को लोगों ने श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!