Uncategorized

मेंहदी रची थारी हाथा में उड़ रहयो काजल आंख्या में… जैसे भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

बिष्टुपुर तुलसी भवन में धूमधाम से मना महासर माता का चतुर्थ वार्षिक उत्सव

मेंहदी रची थारी हाथा में उड़ रहयो काजल आंख्या में… जैसे भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

बिष्टुपुर तुलसी भवन में धूमधाम से मना महासर माता का चतुर्थ वार्षिक उत्सव

जमशेदपुर- आज बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के एसी हॉल में कुलदेवी महासर माता का चतुर्थ वार्षिक उत्सव (अष्टमी तिथि) को धूमधाम से मनाया गया

माता के जयकारों के तुलसी भवन पांच घंटा तक गूंजता रहा। जिसमें कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों सहित दूसरे शहरों से भी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसका आयोजन श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर (कोल्हान) द्वारा किया गया था कीर्तन उत्सव संध्या 6 बजे से शुभारंभ हुआ। रविवार की संध्या 6 बजे से महासर माता की पूजा अर्चना एवं ज्योत प्रज्जवलित का शुभारंभ हुआ। यजमान संगीता-संजय भालोटिया, राखी-कृष्णा भालोटिया, संगीता-प्रदीप मित्तल, स्मिता-अमित खेड़िया, संगीता-गणेश भालोटिया ने पूजा की और महासर धाम के संजय गुरुजी के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना संपन्न हुई।

पंडित रामजी पारिक ने पूजा में सहयोग किया तथा सबको रक्षा सूत्र बांधा। इस धार्मिक उत्सव में दिव्य अखंड ज्योत, माता का अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, छप्पन भोग एवं महाप्रसाद आकर्षण का केंद्र बना रहा। उत्सव के समापन पर सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आमंत्रित कलाकार आगरा से रितिक जैन, रायगढ़ (छत्तीसगढ) से संजय अग्रवाल सहित स्थानीय कलाकार रोहित गुलाटी ने माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने श्री गणेश वंदना म्हारा प्यारा रे गजानन आईजो.. से भजनों का शुभारंभ किया। भजन गायकों ने माता ने लियो अवतार बधाई सारा भक्ता नेें…, महासर वाली माता मेरी पालनहार है…, मेंहदी रची थारी हाथा में उड़ रहयो काजल आंख्या में…, लाया थारी चुद़ड़ी कर लो मॉ स्वीकार…, महासर जाके मइया मेरी मौज हो गई…, दुनिया ठुकराए जिसको उसे माता गले लगाती…., माई थारी ज्योत सवाई रे कोई बैठी मंड़प माई…, आज मेरी मइया को किसने सजाया…, मइया ने दरबार लगाया दर्शन तो कर लेन दे…., जन्म जन्म का साथ है हमारा तुम्हारा…, माता को हुआ अवतार बधाई सारे भक्तों को…, महासर वाली मैया लगे है मुझको जान से प्यारी…., कितनी भोली कितनी प्यारी लगें मां…, आदि भजनो की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। भजनों की रसधारा पर भक्त झूमते नाचते रहे।
इनका रहा योगदानः- आज के इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से दीपक भालोटिया, राजेश पसारी, टोनी भालोटिया, अजय भालोटिया, गोविंद अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, राहुल भालोटिया, प्रवीण भालोटिया, सुनील भालोटिया, वीणा भालोटिया, सुनीता पसारी, सुमन भालोटिया, मंजु भालोटिया आदि का योगदान सराहनीय रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!