भागवत मुखर्जी बने जदयू पूर्वी सिंहभूम अल्पसंख्यक भाषाई प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने संगठन के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बारीडीह निवासी भागवत मुखर्जी को जद (यू) पूर्वी सिंहभूम अल्पसंख्यक भाषाई प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है

भागवत मुखर्जी बने जदयू पूर्वी सिंहभूम अल्पसंख्यक भाषाई प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने संगठन के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बारीडीह निवासी भागवत मुखर्जी को जद (यू) पूर्वी सिंहभूम अल्पसंख्यक भाषाई प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि भागवत मुखर्जी बंगभाषी समुदाय के बीच लोकप्रिय एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय से अपनी पहचान बनाए हुए हैं। वे एक कुशल संगठनकर्ता होने के साथ-साथ समाजसेवा एवं सामुदायिक उत्थान के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि “संगठन को विश्वास है कि श्री मुखर्जी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक भाषाई प्रकोष्ठ और अधिक मजबूत होगा तथा जदयू की नीतियाँ और विचारधारा आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचेगी। उनका अनुभव और सामाजिक जुड़ाव निश्चित रूप से संगठन को नई दिशा प्रदान करेगा
अपने मनोनयन पर प्रतिक्रिया देते हुए भागवत मुखर्जी ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय तथा जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे