एमजीएम अस्पताल के डिमना स्थानांतरण से उत्पन्न अव्यवस्थाओं पर चिंता एवं सुधार की माँग
जद (यू) पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने एमजीएम अस्पताल के डिमना स्थानांतरण के बाद मरीजों और उनके परिजनों को हो रही असुविधाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है

एमजीएम अस्पताल के डिमना स्थानांतरण से उत्पन्न अव्यवस्थाओं पर चिंता एवं सुधार की माँग
जमशेदपुर- जद (यू) पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने एमजीएम अस्पताल के डिमना स्थानांतरण के बाद मरीजों और उनके परिजनों को हो रही असुविधाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है
सोमवार को जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि वर्तमान में मानगो–साकची मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है। ऐसे में एम्बुलेंस और निजी वाहनों को डिमना स्थित अस्पताल तक पहुँचने में काफी समय लग रहा है, जिससे गंभीर मरीजों के उपचार में देरी हो रही है। यह स्थिति जनस्वास्थ्य के लिए बेहद चिंताजनक है।
श्री श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि नए अस्पताल परिसर में निर्बाध पेयजल आपूर्ति हो इसके लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। मरीजों और परिजनों को पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा तक के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा, वरिष्ठ चिकित्सकों का नियमित फील्ड राउंड न होना भी व्यवस्था में कमजोरी दर्शाता है।
जद (यू) जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की प्रमुख माँगें:
1. जमशेदपुर स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल परिसर में चौबीस घंटे आपातकालीन सेवा तत्काल पुनः शुरू की जाए।
2. मानगो से डिमना तक एम्बुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर/विशेष लेन और ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।
3. नए अस्पताल में पेयजल आपूर्ति हेतु स्थायी योजना तुरंत बनाई जाए, ताकि भविष्य में जलसंकट न उत्पन्न हो।
4. वरिष्ठ चिकित्सकों के नियमित फील्ड राउंड अनिवार्य किए जाएँ और प्रत्येक शिफ्ट के लिए एक नोडल अधिकारी नामित हो, जिसकी संपर्क-सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि डिमना में नए अस्पताल की संरचना खड़ा करना ही काफी नहीं है अस्पताल का संचालन प्रभावी ढंग से हो इसके लिए सभी कमियों को चिन्हित कर व्यापक सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की यह केवल प्रशासनिक सुविधा का विषय नहीं, बल्कि जीवन-रक्षा का प्रश्न है। उन्होंने मांग की कि सरकार और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें, ठोस कदम उठाएँ और एक समयबद्ध कार्य-योजना सार्वजनिक करें