Uncategorized

जदयू उलीडीह थाना समिति की बैठक संपन्न जन समस्याओं को लेकर जदयू के तेवर सख्त कहा—जनहित के कार्य में कोई समझौता स्वीकार नहीं

जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को पृथ्वी पार्क में समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र की प्रमुख जन समस्याओं—पेयजल संकट, नाला-नाली की सफाई, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और एंटी लार्वा स्प्रे—पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई

जदयू उलीडीह थाना समिति की बैठक संपन्न जन समस्याओं को लेकर जदयू के तेवर सख्त कहा—जनहित के कार्य में कोई समझौता स्वीकार नहीं


जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को पृथ्वी पार्क में समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र की प्रमुख जन समस्याओं—पेयजल संकट, नाला-नाली की सफाई, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और एंटी लार्वा स्प्रे—पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई

बैठक में नेताओं ने कहा कि हाल ही में विधायक सरयू राय की उपस्थिति में जदयू नेताओं की बैठक आयोजित हुई थी जिसमें मानगो नगर निगम की घोर लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए आंदोलन की घोषणा की गई थी। इसके बावजूद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, नाला सफाई और डोर-टू-डोर कचरा उठाव का कार्य संतोषजनक ढंग से नहीं हो पा रहा है।

नेताओं ने यह भी कहा कि बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है। कई स्थानों पर बिजली के नंगे तार खतरनाक स्थिति में झूल रहे हैं और कई जगह बांस के सहारे तारों को जोड़ा गया है, जिससे बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

जदयू नेताओं ने स्पष्ट किया कि पार्टी कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर नागरिकों से संवाद कर रहे हैं और उनकी समस्याओं का प्रत्यक्ष आकलन कर रहे हैं। यदि नगर निगम द्वारा कार्य अधूरे छोड़े गए या लापरवाही बरती गई, तो जदयू पुनः आंदोलन की रणनीति बनाकर मैदान में उतरेगा

बैठक में मुख्य रूप से जदयू जिला सचिव विकास साहनी, संजय सिंह, मनोज गुप्ता, मनोज ओझा, मनोज राय, अभिजीत सेनापति, विजय कुमार बर्मन, विजेंद्र सिंह, रितु जी, प्रतिभा सिंह, परविंदर सिंह, अवधेश बाबा, योगेंद्र कुमार साहू, राहुल तिवारी और नीरज सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!