कोल्हन विश्वविद्यालय के पदाधिकारीयों एवं प्राचार्यो के बैठक में लिए गए कई निर्णय
कोल्हान विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की समस्याओं और समाधान पर हुआ गंभीर मंथन

कोल्हन विश्वविद्यालय के पदाधिकारीयों एवं प्राचार्यो के बैठक में लिए गए कई निर्णय
सिंहभूम चाईबासा- कोल्हान विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की समस्याओं और समाधान पर हुआ गंभीर मंथन
कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं सभी प्राचार्यो के साथ विशेष बैठक का आयोजन महिला विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया। बैठक में विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दे विशेष कर एकेडमिक और परीक्षा से संदर्भित समस्याओं पर मंथन करते हुए समाधान के लिए सुझाव मांगे गए। कुलपति ने इस बात पर जोर दिया की हर हाल में निर्धारित पाठ्यक्रमों को पूरा किया जाए और परीक्षाएं भी नियत समय पर ही लिए आयोजित की जाए।
इस बात पर सहमति बनी की महाविद्यालय में जिन विषयों में शिक्षक नहीं है वहां किसी अन्य महाविद्यालय ,जहां एक से अधिक शिक्षक हैं को अध्यापन एवं आंतरिक आदि परीक्षाओं के लिए भेजा जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि कई छात्र संगठनों के मांग को देखते हुए छात्रहित में पीछे चल रहे सत्र को भी नियमित किया जाएगा और जल्दी परीक्षा लेने से पूर्व पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे
बैठक में सम्यक विमर्श के उपरांत कुलपति ने निर्देश दिया कि सभी महाविद्यालय अपने-अपने अधि संरचनाओं के संबंध में व्यापक प्रतिवेदन विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएंगे जिसमें विशेष रूप से जर्जर भवनों का भी जिक्र होगा। यह भी स्पष्ट करना होगा कि कौन-कौन से भवनो के मरम्मत की जरूरत है और किन भावनाओं को ध्वस्त करने की जरूरत है। कुलपति ने यह भी निर्देश दिया कि अगर भवन ज्यादा जर्जर है और क्लास करने लायक नहीं है तो छात्रों को वहां कक्षा के लिए न भेजी जाए तथा उपलब्ध कमरों में से वैकल्पिक व्यवस्था की जाए पुस्तकालय में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए व्यवस्था पुस्तकों के रखरखाव तथा लाइब्रेरी आदि के विकास के संबंध में भी विमर्श किया गया। सभी प्राचार्या को यह निर्देश दिया गया कि हर हाल में कर्मियों की सेवा पुस्तिका अद्यतन की जाए एवं उसमें सभी प्रकार की छुट्टियां आदि को प्रतिमाह चढ़ाया जाए। ऐसा नहीं होने के कारण सेवानिवृत्ति लाभ प्रारंभ करने में कठिनाई होती है। यह भी निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत कर्मियों एवं शिक्षकों की सेवानिवृत्ति लाभ एवं अन्य समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए निपटारा किया जाए। बैठक में सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय से संदर्भित मुद्दों पर बिंदुवार समीक्षा की गई और सबों को अपनी राय रखने और सुझाव देने का अवसर प्रदान किया गया। बैठक के समापन के पश्चात महिला विश्वविद्यालय के आधुनिक पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं का भ्रमण भी पदाधिकारीयों एवं प्राचार्या को कराया गया। आधुनिक प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालय में स्वचालित मशीन द्वारा पुस्तक आवंटित करने और जमा करने से संदर्भित सिस्टम को सबों ने गौर से देखा और इसकी सराहना की।
कुलपति ने सभी प्राचार्या एवं पदाधिकारीयों को निर्देश दिया कि खेल गतिविधियों को भी अध्ययन अध्यापन के साथ प्राथमिकता में रखी जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर समस्या को तत्परता से दूर करने का प्रयास किया जाएगा और सबों के समन्वयीत सहयोग से कोल्हान विश्वविद्यालय को श्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाएंगे।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता एवं एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर डॉक्टर ए के झा ने दी है