जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक में संगठन सृजन अभियान को और तेज करें – आनन्द बिहारी दुबे
प्रदेश प्रभारी के. राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष का आगमन 29 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे होगा - आनन्द बिहारी दुबे

जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक में संगठन सृजन अभियान को और तेज करें – आनन्द बिहारी दुबे
*्प्र्प््प्र्प्््प्र्प््प्र्प््
प्र ्दे्द श
प्रदेश प्रभारी के. राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष का आगमन 29 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे होगा – आनन्द बिहारी दुबे
जमशेदपुर – झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आहवान पर संगठन सृजन अभियान को तेज गति प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में आयोजित किया गया
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रदेश प्रदेश प्रभारी के. राजू , प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं का आगमन 29 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से दिवंगत पूर्व मंत्री स्वः रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने तथा श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पधारेंगे। इस अवसर पर अपने नेता का आगवानी करने हेतू सादगी के साथ डोबो पुल पर सभी पदाधिकारीगण, नेतागण पहुँचें।
तैयारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि सभी प्रखण्ड पर्यवेक्षकगण पंचायत कमिटी, बुथ कमिटी एवं BLA-2 का गठन प्रथम प्राथमिकता के आधार पर करें। यह संगठनात्मक कार्य संगठन हित में अति-आवश्यक है। जहाँ पंचायत नही है, वहाँ मुहल्ला कमिटी, वार्ड कमिटी एवं BLA-2 का गठन शीघ्रता के साथ करें।
तैयारी बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को बनकाटी पंचायत, शंकरदा पंचायत एवं केरूवाडूंगरी पंचायत में ग्राम सभा, समाज के प्रबुद्ध लोगों एवं पंचायत संगठन के पदाधिकारी के साथ होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है
तैयारी समिति के बैठक में सर्वश्री आनन्द बिहारी दुबे, राकेश कुमार तिवारी, रियाजुद्दीन खान राजकिशोर यादव, संजय सिंह आजाद, प्रिंस सिंह अशोक कुमार सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, सुशीला पाण्डेय, अंसार खान, नलिनी कुमारी, मुन्ना मिश्रा कमलेश कुमार, रंजीत सिंह, नरेंद्र कुमार, शमशेर आलम, एस. पी. सिंह, इंतिखाब वास्ती, दुर्गा प्रसाद, गोविंदा मुखी, डाॅ मनोज कुमार महतो रंजीत झा, सुशील घोष, बिजय पाण्डेय, रंजन सिंह, हरिहर प्रसाद, कुमार गौरव सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।