सोनारी थाना शांति समिति में अपराधियों का बोलबाला
सोनारी थाना परिसर में सोनारी थाना प्रभारी एवं समस्त सोनारी थाना के अधिकारियों को सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य धारा फूलों का गुलदस्ता देखकर चोरी लूट डकैती हथियार जब्ती और तरह-तरह के कारनामों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया पर आश्चर्य यह है की सोनारी थाने में चोर मचाए शोर का कहावत चरितार्थ हो रहा है

सोनारी थाना शांति समिति में अपराधियों का बोलबाला
जमशेदपुर- सोनारी थाना परिसर में सोनारी थाना प्रभारी एवं समस्त सोनारी थाना के अधिकारियों को सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य धारा फूलों का गुलदस्ता देखकर चोरी लूट डकैती हथियार जब्ती और तरह-तरह के कारनामों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया पर आश्चर्य यह है की सोनारी थाने में चोर मचाए शोर का कहावत चरितार्थ हो रहा है।यह सबके लिए गर्व की बात है की सोनारी थाना क्षेत्र में अपराधियों में नकल कसा जा रहा है पर दुर्भाग्य की बात यह है की जो थाना प्रभारी अपने सूझबूझ से अपराधियों को नकल कस रहा है वही खुद अपराधियों के साथ खड़े हैं और फूलों का गुलदस्ता ले रहे हैं,शांति समिति में ऐसे सदस्य लोग है जिन लोगों के खिलाफ खुद उन्हीं के थाने में शिकायत दर्ज है देह व्यापार और रंगदारी के आरोप में आरोपित है और थाना प्रभारी को इस विषय में संपूर्ण जानकारी है जमशेदपुर के पूर्व एसएसपी कौशल किशोर के द्वारा भी इस विषय में थाना प्रभारी को पहले जांच का आदेश भी दिया गया था पर न जाने क्यों वह जांच धरा का धरा रह गया।थाना प्रभारी के पास उन लोगों का अपराधिक मामले का लेखा-जोखा मौजूद है और उन्हें पूर्ण रूप से ज्ञात भी है।पर पता नहीं किस कारण वश थाना प्रभारी सही निर्णय लेने में संकोच कर रहे हैं और अपने साथ-साथ पूरे सोनारी के लोगों के सामने सोनारी थाना शांति समिति का गरिमा धूमिल कर रहे हैं।अब तो लगता है ईश्वर ही कोई चमत्कार करें ताकी सोनारी थाना शांति समिति फिर से गर्व महसूस करे।