एन आई टी जमशेदपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर पूर्व छात्र संघ और एनएसएस द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में आज एनआईटी जमशेदपुर एलुमनाई एसोसिएशन (NITJA) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं पूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई

एन आई टी जमशेदपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर पूर्व छात्र संघ और एनएसएस द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
जमशेदपुर- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में आज एनआईटी जमशेदपुर एलुमनाई एसोसिएशन (NITJA) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं पूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई
कुल 419 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों के बावजूद 335 यूनिट रक्त का सफल संग्रहण किया गया। इसमें से 280 पुरुष एवं 55 महिलाएँ शामिल रहीं।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. गौतम शूत्रधार, उपनिदेशक प्रो. रामबिनय शर्मा, मेजर जनरल एन. बी. पटेल उपस्थित रहे। प्रो. के. बी. यादव (आइ एंड एआर अधिष्ठाता), तथा 20 से अधिक पूर्व छात्र (Alumni) उपस्थित रहे। स्थानीय एलुमनाई चैप्टर से अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महासचिव संदीप मिश्रा, साथ ही राजीव शुक्ला, सी. डी. कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
शिविर का संचालन NITJA, NSS इकाई, रेड क्रॉस एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। इसके सफल आयोजन में राजीव शुक्ला, संदीप मिश्रा एवं डॉ. जयेंद्र कुमार के अथक प्रयास और नेतृत्व की सराहनीय भूमिका रही।
विशेष उल्लेखनीय है कि इस शिविर के सफल आयोजन के लिए पिछले 20 दिनों से लगातार तैयारी की जा रही थी, जिसमें छात्र, संकाय सदस्य और एलुमनाई सभी ने सक्रिय सहयोग दिया। आयोजन में NSS छात्र अध्यक्ष शेफान, संयुक्त सचिव सारांश एवं निर्मल सहित 25 से अधिक कार्यकारिणी सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके साथ ही, NITJA लोकल चैप्टर के महासचिव संदीप मिश्रा ने इस शिविर में रक्तदाता के रूप में भाग लेते हुए अपना 40वाँ रक्तदान पूरा किया। संस्थान के संकाय सदस्य प्रो. अशोक कुमार एवं कर्मचारी श्री प्रशांत मल ने भी विशेष उदाहरण प्रस्तुत किया, जिन्होंने संस्थान में लगातार 20 से अधिक बार रक्तदान कर “पहला रक्तदाता” होने का गौरव प्राप्त किया।
इस अवसर पर निदेशक डॉ. गौतम शूत्रधार ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों की उत्साही भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि एनआईटी जमशेदपुर न केवल तकनीकी उत्कृष्टता बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व में भी अग्रणी है। यह शिविर मानवता की सेवा का अदभुत उदाहरण है
पूर्व छात्र प्रतिनिधि अनिल शुक्ला ने कहा कि
“्अ्अ्अ्अ्अ्अ्अ्अश अपने संस्थान में आकर और इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है। यह पहल समाज में जीवन बचाने की दिशा में बड़ा योगदान है।
यह अवसर विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा क्योंकि एनआईटी जमशेदपुर एलुमनाई एसोसिएशन (NITJA) ने पहली बार संस्थान में सामुदायिक सेवा (Community Service) के रूप में इस तरह की पहल की है। NSS के साथ मिलकर सामाजिक कार्य की इस शुरुआत के लिए NITJA को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
यह शिविर एनआईटी जमशेदपुर की सामाजिक उत्तरदायित्व एवं मानवीय मूल्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक है