काले ने सैकड़ों स्थानों पर टेका माथा लिया गणपति का आशीर्वाद
भाईचारे और सामाजिक एकता को सशक्त बनाने में आने वाले सभी विघ्नों का नाश करें विघ्नहर्ता गणपति जी महाराज - काले

काले ने सैकड़ों स्थानों पर टेका माथा लिया गणपति का आशीर्वाद
भाईचारे और सामाजिक एकता को सशक्त बनाने में आने वाले सभी विघ्नों का नाश करें विघ्नहर्ता गणपति जी महाराज – काले
जमशेदपुर- वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी सरदार अमरप्रीत सिंह काले ने गणेश उत्सव के अवसर पर आज सैंकड़ों पूजा पंडालों में पहुंचकर माथा टेका और विघ्नहर्ता गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया
श्री काले ने कहा कि भाईचारे और सामाजिक एकता को शशक्त बनाने में आने वाले सभी विघ्नों का नाश करें गणपति बप्पा
उन्होंने युवाओं और नौनिहालों की ओर इशारा करते हुए कहा कि “हम क्या और क्यों कर रहे हैं, यह नई पीढ़ी देखती है। इसलिए हमें उनके लिए एक बेहतर उदाहरण बनना चाहिए और सशक्त समाज एवं श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए
श्री काले ने टेल्को स्थित 15 फीट गणेश पूजा कमेटी, टेल्को स्थित श्री श्री ट्रक पार्क गणेश पूजा कमेटी, टेल्को स्थित विनायक बॉयज क्लब बिरसानगर, टेल्को कॉलोनी स्थित के एल टाइप रोड नं. 18 पर ‘श्री श्री विनायक समिति’, बिरसानगर जोन नं. 1B में विवेकानंद युवा मंच, छोटा गोविंदपुर रांची रोड बायस क्लब, छोटा गोविंदपुर स्थित सन बॉयज कमेटी, सुंदरनगर युनाइटेड स्पोटिंग क्लब , बागबेड़ा सिद्धू कान्हूँ मैदान , बर्मामाइन्स डिपू बस्ती, कंचन नगर , टूईला डूंगरी , बागुन हातू , सिदघोडा आंध्र संगम , लम्बा मैदान न्यू बारीडीह , कासीडीह महाराष्ट्र संघ , स्टार क्लब सहित अन्य कई पूजा पंडाल में पहुंच कर माथा टेका।
इस अवसर पर काले ने सभी समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों को साधुवाद दिया तथा शहरवासियों को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।