महानंद समेत कई बस्तियों में पेयजलापूर्ति चालू लोगों ने विधायक सरयू राय के प्रति जताया आभार
जोजोबेड़ा रास्ते में पड़ने वाली महानंद बस्ती, नामदा बस्ती-विकास कालोनी एवं अन्य इलाकों में शुक्रवार की शाम से पेयजलापूर्ति होने लगी है। शुक्रवार संध्या को ही जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की जुस्को के पेयजल विभाग के अधिकारी राजीव कुमार से फोन पर बात हुई थी
महानंद समेत कई बस्तियों में पेयजलापूर्ति चालू
लोगों ने विधायक सरयू राय के प्रति जताया आभार
जमशेदपुर जेम्को – जोजोबेड़ा रास्ते में पड़ने वाली महानंद बस्ती, नामदा बस्ती-विकास कालोनी एवं अन्य इलाकों में शुक्रवार की शाम से पेयजलापूर्ति होने लगी है। शुक्रवार संध्या को ही जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की जुस्को के पेयजल विभाग के अधिकारी राजीव कुमार से फोन पर बात हुई थी। उपरोक्त बस्तियों में पेयजलापूर्ति शुरु होने से लोगों में उत्साह है। बस्ती वासियों ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय और जुस्को के प्रति आभार प्रकट किया है। सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार से बर्मामाइंस में कनेक्शन लेने के लिए फार्म भरे जाएंगे। वह सोमवार को वहां खुद मौजूद रहेंगे ताकि लोग सही तरीके से फार्म भर सकें इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, बर्मा माइंस मंडल अध्यक्ष की उपस्थित रहे।