हरिओमनगर आदित्यपुर में बुखार से पीड़ित एक ११ वर्षीय बालक डेंगू पॉजिटिव पाया गया उक्त बच्चे का इलाज टी एम एच अस्पताल में चल रहा है
आदित्यपुर नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्कता करवाई में विफल साबित हो रही है! नगर निगम को दो दिन पूर्व ही सूचना दी गई थी परंतु प्रभावित क्षेत्र में अभी तक एंटी लार्वा फोगिंग आदि का छिड़काव नहीं किया गया है । लगातार बारिश से मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है । क्षेत्र में मलेरिया के भी कई मामले सामने आ चुके हैं

हरिओमनगर आदित्यपुर में बुखार से पीड़ित एक ११ वर्षीय बालक डेंगू पॉजिटिव पाया गया उक्त बच्चे का इलाज टी एम एच अस्पताल में चल रहा है
सरायकेला खरसावां आदित्यपुर- आदित्यपुर नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्कता करवाई में विफल साबित हो रही है! नगर निगम को दो दिन पूर्व ही सूचना दी गई थी परंतु प्रभावित क्षेत्र में अभी तक एंटी लार्वा फोगिंग आदि का छिड़काव नहीं किया गया है । लगातार बारिश से मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है । क्षेत्र में मलेरिया के भी कई मामले सामने आ चुके हैं
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने हरिओम नगर ६ एल एफ समेत सभी वार्डों में एंटी लार्वा छिड़काव कराने की माँग जिला प्रशासन और नगर प्रशासन से करती है ।
अम्बुज कुमार ने अपने बयान में कहा है की पूरे आदित्यपुर नगर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर डेंगू जांच अभियान एवं एंटी लार्वा छिड़काव कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए । निगम प्रशासन की लापरवाही क्षेत्र में महामारी का रूप धारण कर सकती हैं!
अम्बुज कुमार ने उपायुक्त सरायकेला को भी इस मामले से अवगत कराया है! जिला प्रशासन शीघ्र सतत अभियान चलाकर महामारी फैलने से रोकने का प्रयास प्रारंभ करे! उक्त जानकारी अंबुज कुमार
जिला अध्यक्ष सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी ने दी है