हिंद युवा संघर्ष समिति द्वारा गरुड़बासा में रुद्राभिषेक पूजा का भव्य आयोजन , भजन कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु , हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण किए
गरुड़बासा स्थित प्रकाश नगर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को धूमधाम से रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका भक्तों ने खूब आनंद उठाया और झूमने पर मजबूर हुए

हिंद युवा संघर्ष समिति द्वारा गरुड़बासा में रुद्राभिषेक पूजा का भव्य आयोजन , भजन कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु , हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण किए
जमशेदपुर- गरुड़बासा स्थित प्रकाश नगर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को धूमधाम से रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका भक्तों ने खूब आनंद उठाया और झूमने पर मजबूर हुए
wp-image-1268
हिंद युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह एवं महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि गरुड़बासा में यह पूजा विगत 15 वर्षों से आयोजन किया जा रहा है। प्रति वर्ष यहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं और श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण करते हैं । उन्होंने कहा कि सोमवार को सुबह में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं । वहीं इस वर्ष आयोजित रुद्राभिषेक पूजा में विधायक सरयू राय , मजदूर नेता राकेशवर पांडेय , समाजसेवी शिव शंकर सिंह रवींद्र कुमार झा उर्फ नट्टू झा , सुबोध श्रीवास्तव, चिंटू सिंह , रविन्द्र सिंह , अभय मिश्रा प्रेमकुमार, राजू सिंह , सोनू सिंह, राजकुमार राउत , अभिषेक सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।