Uncategorized
रोटरी इंटरनेशनल के मासिक थीम “मदर चाइल्ड केयर” के तहत, रोटरी क्लब जमशेदपुर मिडटाउन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
रोटरी इंटरनेशनल के मासिक थीम “मदर चाइल्ड केयर” के तहत, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन ने गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए दास बस्ती, बर्मामाइंस की महिलाओं के लिए एक हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया

रोटरी इंटरनेशनल के मासिक थीम “मदर चाइल्ड केयर” के तहत, रोटरी क्लब जमशेदपुर मिडटाउन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
जमशेदपुर – रोटरी इंटरनेशनल के मासिक थीम “मदर चाइल्ड केयर” के तहत, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन ने गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए दास बस्ती, बर्मामाइंस की महिलाओं के लिए एक हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया इसका आयोजन दास बस्ती कम्युनिटी सेंटर बर्मामाइंस में किया गया था। इस कार्यक्रम से 20 से अधिक महिलाओं को लाभ हुआ। उपस्थित सदस्य रोटेरियन जी गोपाल, रोटेरियन आशीष दास और रोटेरियन सुदीप मित्रा थे।
कार्यक्रम के समन्वयक आईपीपी रोटेरियन प्रीती सैनी हैं, जिन्होंने पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन शिवा राम राव के साथ पूरे कार्यक्रम को संजोया है।