Uncategorized

जेपीएससी परीक्षा पास कर भूपिंदर सिंह दूसरे प्रयास में बने जेपीएस,सीजीपीसी ने किया सम्मानित

सिख नौजवान देश से बाहर जाने की बजाय भूपिंदर की तरह ब्यूरोक्रेसी में जाकर कौम की सेवा करें - सरदार भगवान सिंह

जेपीएससी परीक्षा पास कर भूपिंदर सिंह दूसरे प्रयास में बने जेपीएस,सीजीपीसी ने किया सम्मानित

सिख नौजवान देश से बाहर जाने की बजाय भूपिंदर की तरह ब्यूरोक्रेसी में जाकर कौम की सेवा करें – सरदार भगवान सिंह

31 वर्ष की उम्र में भूपिंदर का डीएसपी बनना हमारे लिए खुशी का पल- गुरुचरण सिंह बिल्ला

ऐसे समय में जब ब्यूरोक्रेसी (नौकरशाही) में सिखों की भारी कमी देखी जा रही है या यूं कहें तो सिख नौजवान विदेशों में जाकर काम या व्यापार करने को ही प्राथमिकता दे रहे हैं ऐसे में हाल ही में प्रकाशित हुए झारखंड लोक सेवा आयोग के परिणामों में जमशेदपुर बालीगुमा स्थित साईं काम्प्लेक्स के निवासी भूपिंदर सिंह ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की  परीक्षा में 56वाँ रैंक लाकर एक नई मील का पत्थर गढ़ दिया है और यह एक उदाहरण है पूरे सिख नौजवानों के लिए कि कैसे अपने देश में भी रहकर सरकारी सेवाओं में जाकर अपनी कौम एवं राज्य की सेवा की जा सकती है

दूसरे प्रयास में सफ़लता 56वाँ रैंक डीएसपी पद

31 वर्षीय सिख युवक सरदार भूपिंदर सिंह जिन्होंने अपने दूसरे प्रयास में झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा में 56वाँ रैंक लाकर जमशेदपुर के साथ- साथ पूरे सिख समाज को गौरवान्वित कर दिया है आपको बताते चलें उनकी इस उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के द्वारा साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में उनको सरोपा भेंटकर कर एवं मुंह मीठा कर सम्मानित किया गया
माता पिता का साया छुटा आपको बताते चलें कि बहुत पहले ही भूपिंदर के सिर से माता-पिता का साया उठ गया था ऐसे में उनके बड़े भाई इंदरजीत सिंह ने उनकी देखभाल की
कार्यक्रम के दौरान सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह,चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह गुरुचरण सिंह बिल्ला,दलजीत सिंह गुमताला,सुरजीत सिंह,सुरिंदर सिंह छिंदा,सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल,हरविंदर सिंह मंटू, सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह, गुरुशरण सिंह, सुखवंत सिंह सुक्खू,  मानगो नौजवान सभा प्रधान जगदीप सिंह गोल्डी
इस मौके पर भूपिंदर सिंह के पारिवार के लोग भी मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!