Uncategorized

द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का भव्य शुभारंभ शिवभक्तों का उमड़ा जनसैलाब

श्रावण मास के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ मेडिटेशन सेंटर मेरीन ड्राइव द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का भव्य आयोजन वीरमंच अखाड़ा सोनारी परदेसी पाड़ा में किया गया। यह मेला 27 28 और 29 जुलाई 2025 तक चलेगा महोत्सव का शुभारंभ शाम 5 बजे श्री सत्यनारायण सिंह एवं बब्बन शुक्ला द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें बहुत श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही

द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का भव्य शुभारंभ शिवभक्तों का उमड़ा जनसैलाब

जमशेदपुर- श्रावण मास के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ मेडिटेशन सेंटर मेरीन ड्राइव द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का भव्य आयोजन वीरमंच अखाड़ा सोनारी परदेसी पाड़ा में किया गया। यह मेला 27 28 और 29 जुलाई 2025 तक चलेगा महोत्सव का शुभारंभ शाम 5 बजे श्री सत्यनारायण सिंह एवं बब्बन शुक्ला द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें बहुत श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही इस मौके पर दीपक यादव अध्यक्ष वीर मंच,सत्यनारायण सिंह टिस्को रिटायर्ड इंजीनियर, बबन शुक्ला- नागरिक संघ के अध्यक्ष एवं समाजसेवी,भरत सिंह यादव
कौशल साहू- वीर मंच के सचिव,गणेश साहू- समिति मेंबर, व्यास यादव- सचिव भी अतिथि के रूप में उपस्थित थेl ब्रह्माकुमारी राजवंती बहन द्वारा सभी अथितियों का तिलक और अंगवस्त्र द्वारा स्वागत किया गया। उन्हें भोलानाथ का प्रसाद एवं सौगात भी दिया गया।
संध्या 5.30 बजे से राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारिणी कल्पना बहन द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग रहस्य उदघाटन प्रवचन माला हुई जिसमें भगवान शिव के विभिन्न रूपों के पीछे क्या रहस्य है यह बताया गया शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और धतूरा अर्पण का आध्यात्मिक रहस्य क्या है?
यह तीन दिवसीय मेला मंगलवार तक चलेगा। सोनारी के नागरिकों के लिए यह एक अनुपम अवसर है – सभी 12 शिव स्वरूपों के दर्शन और वरदान प्राप्त करने का मेला के समापन पर ब्रह्माकुमारीज़ मेडिटेशन सेंटर, मरीन ड्राइव जमशेदपुर में तीस जुलाई से एक अगस्त ध्यान शिविर (Meditation Shivir) का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे भक्त आध्यात्मिक ऊर्जा और आत्मिक शांति प्राप्त कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!