जमशेदपुर शहर की जनसुविधाओं की बिगड़ती स्थिति में आवश्यक सुधार लाने की मांग को लेकर जद (यू) प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने आए झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से जमाशेपुर सर्किट हाउस परिसदन में मिला और एक ज्ञापन सौंपकर जमशेदपुर शहर में नागरिक सुविधाओं की बिगड़ती स्थिति की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया

जमशेदपुर शहर की जनसुविधाओं की बिगड़ती स्थिति में आवश्यक सुधार लाने की मांग को लेकर जद (यू) प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने आए झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से जमाशेपुर सर्किट हाउस परिसदन में मिला और एक ज्ञापन सौंपकर जमशेदपुर शहर में नागरिक सुविधाओं की बिगड़ती स्थिति की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया.
ज्ञापन के माध्यम से जद (यू) नेताओं ने बताया की जमशेदपुर शहर विकास की एक ऐसी अंधी दौड़ में दौड़ रहा है जिसमें शहर में विभिन्न प्रकार की नई– नई संरचनाओं का निर्माण तो हो रहा है लेकिन उसके बराबर जन सुविधाओं में इजाफा नही हो रहा है. आने वाले दिनों में इसपर संज्ञान नहीं लिया गया तो जमशेदपुर शहर ऊंची इमारतों वाला स्लम बनकर रह जायगा
नागरिक सुविधा जैसे सड़क, पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, साफ सफाई, नाला सफाई, कचड़ा उठाव, स्ट्रीट लाइट इत्यादि की स्थिति अत्यंत खराब और चिंताजनक है. जमशेदपुर शहर में कचरा प्रबंधन की कोई ठोस व्यवस्था नही है और यह एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है, टाटा कमांड एरिया को छोड़कर अन्य सभी गैर कंपनी क्षेत्रों में नगर पालिकाओं के पास कचरा निष्पादन का उचित प्रबंध नहीं है
शहर के लोगों को अभी तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है ऊंचे इलाकों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है. जमशेदपुर के डोबो स्थित सतनाला डैम में प्रचुर मात्रा में शुद्ध जल उपलब्ध है. सतनाला डैम से सीधे पाइपलाइन जोड़कर जमशेदपुर के बड़ी आबादी को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है लेकिन इस संबंध में अब तक कोई योजना नहीं बनाई गई है
भारी भरकम होल्डिंग टैक्स देने के बावजूद गली मोहल्ले की साफ सफाई की स्थिति नगण्य है, सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट खराब पड़े है समय पर उनकी मरम्मत नहीं हो रहा है.
शहर के नालों से जल– निकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. शहर के अधिकांश नाले अतिक्रमित होते जा रहे है जिसका परिणाम है की हल्की बारिश में शहर के कई महोल्ले जलमग्न हो जाते है. वर्षा के बाद शहर की सड़कों की स्थिति पूरी तरह से जर्जरहाल अवस्था में है. सड़कों पर उभरे गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है
शहर में यातायात एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है यातायात को सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया नहीं जा रहा है. वाहन पार्किंग की खराब व्यवस्था ने पूरे शहर की यातायात को बाधित कर दिया है. बड़े–बड़े बिल्डिंगों के बाहर वाहनों को बेतरतीब तरीके से पार्क करवाया जा रहा है. सड़क किनारे पर लगी वाहनों की कतार यातायात को बाधित कर रही है.
जद(यू) नेताओं ने राज्यपाल से आग्रहपूर्वक मांग की है की वे बताए गए उपरोक्त सभी समस्याओं पर संज्ञान लेकर तत्काल समाधान के लिए यथोचित कदम उठाएं और जमशेदपुर शहर को सभी आधुनिक नागरिक सुविधाओं से युक्त एक बेहतर प्लांड टाउन बनाने की दिशा में सार्थक पहल करे.
इस अवसर पर मुख्य रूप से जद (यू) महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, हरिराम सिंह, उपाध्यक्ष भास्कर मुखी, प्रवक्ता आकाश शाह, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, एससी मोर्चा अध्यक्ष राजेश मुखी, अमृता मिश्रा, विजय सिंह, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, ममता सिंह, शंकर कर्मकार, चुन्नू भूमिज, गणेश चंद्र सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.