Uncategorized

संजय मार्केट में श्रीगणेश ज्वेलर्स के दुकानदार ने ग्राहक के साथ किया धोखाधड़ी

भुइयांडीह स्थित जेपी नगर शीतला मंदिर के पास रहने वाले अर्जुन साव के पुत्र अविनाश कुमार ने साकची संजय मार्केट में स्थित श्रीगणेश ज्वेलर्स पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह गत 23 जुलाई को समय दोपहर 1 बजे साकची संजय मार्केट स्थित गणेश ज्वेलर्स नामक दुकान में सामान खरीददारी करने गया था । जब वह खरीददारी कर रहा था , उस वक्त मुझे दुकानदार ने झांसा देते हुए कहा कि मेरे पास एक सिल्वर का ब्रेसलेट है जो मैं आपको 6000 रु. में दे दूंगा

संजय मार्केट में श्रीगणेश ज्वेलर्स के दुकानदार ने ग्राहक के साथ किया धोखाधड़ी

जमशेदपुर – भुइयांडीह स्थित जेपी नगर शीतला मंदिर के पास रहने वाले अर्जुन साव के पुत्र अविनाश कुमार ने साकची संजय मार्केट में स्थित श्रीगणेश ज्वेलर्स पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह गत 23 जुलाई को समय दोपहर 1 बजे साकची संजय मार्केट स्थित गणेश ज्वेलर्स नामक दुकान में सामान खरीददारी करने गया था । जब वह खरीददारी कर रहा था , उस वक्त मुझे दुकानदार ने झांसा देते हुए कहा कि मेरे पास एक सिल्वर का ब्रेसलेट है जो मैं आपको 6000 रु. में दे दूंगा , जिसका वजन 46 ग्राम है तो मैने दुकानदार की बात पर विश्वास करके उसे खरीद लिया । जब मैं उक्त सामान को खरीदकर उसका बिल मांगा तो उस वक्त दुकानदार ने मुझे कहा कि मेरे पास अभी बिल बुक खत्म हो चुका है आप कल मेरे से बिल ले लेना । मैंने दुकानदार की बातों पर विश्वास करके उक्त सामान को लेकर अपने घर आ गया। जब मैने घर आकर समग्री दिखाई तो मेरे घर वालों ने कहा कि ये सामान नकली है तो मैं अपने शक को क्लियर करने के लिए पास के एक सोनार दुकान में जाकर उसे जांच करवाया , तो ये सामान सही में नकली निकला और मैने अपने आपको ठगा सा महसूस किया । उक्त सामान को लेकर मैं अपने मां के साथ संध्या 7 बजे के करीब श्रीगणेश ज्वेलर्स के पास पहुंचकर दुकानदार से गलत सामान देने की शिकायत किया और अपना पैसा वापस मांगा तो श्रीगणेश ज्वेलरी शॉप ने मेरा पैसा भी वापस नहीं दिया और उल्टे अपने गुंडे को बुलाकर मेरे और मेरी मां के साथ अभद्र व्यवहार किया और गलत भाषा का प्रयोग किया तथा मारपीट करने की भी धमकी दिया और अपने दुकान को बंद करके फरार हो गया । जब मै साकची थाना में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराने गया तो थाना में भी मेरा एफआईआर दर्ज नहीं किया गया तो मैने ऑनलाइन शिकायत दर्ज किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!