Uncategorized

तीसरी सोमवारी के जलाभिषेक यात्रा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर सूर्य मंदिर समिति की सभी तैयारी हुई पूरी, संध्याकाल में बनारस की तर्ज पर होगी महाआरती, सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा के गंगाजल से शिवभक्त करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक

भक्तिमय संगीत, आकर्षक झांकी के साथ पुष्पवर्षा एवं गंगाजल से जलाभिषेक रहेंगे आकर्षण का केंद्र, दो एम्बुलेंस के साथ तैनात रहेगी मेडिकल की टीम

तीसरी सोमवारी के जलाभिषेक यात्रा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर सूर्य मंदिर समिति की सभी तैयारी हुई पूरी, संध्याकाल में बनारस की तर्ज पर होगी महाआरती, सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा के गंगाजल से शिवभक्त करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक

भक्तिमय संगीत, आकर्षक झांकी के साथ पुष्पवर्षा एवं गंगाजल से जलाभिषेक रहेंगे आकर्षण का केंद्र दो एम्बुलेंस के साथ तैनात रहेगी मेडिकल की टीम

जमशेदपुर- सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा द्वारा तृतीय सोमवारी को होने वाले सामुहिक जलाभिषेक यात्रा को लेकर जहां स्थानीय श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है, तो वहीं मंदिर समिति ने इसे ऐतिहासिक बनाने की जबरदस्त तैयारी की है। आगामी 28 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा में कमेटी ने 21 हजार महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई है। शुक्रवार को सूर्य मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने जलाभिषेक यात्रा की तैयारी पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। भालूबासा स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह महासचिव अखिलेश चौधरी, सह कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, मीडिया प्रभारी प्रेम झा एवं प्रमोद मिश्रा मौजूद रहे।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सूर्य मंदिर समिति द्वारा तृतीय सोमवारी के अवसर पर जलाभिषेक यात्रा में हजारों शिवभक्त हाथों में जल लेकर सूर्य मंदिर शिवालय में जलार्पण करते हैं। पिछले कई वर्षों से यह आयोजन प्रत्येक वर्ष भव्य एवं व्यवस्थित रूप में सम्पन्न होता आया है। इस वर्ष जलाभिषेक यात्रा को विभिन्न स्तरों से भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की गयी है। प्रातः 7 बजे श्रद्धालु बारीडीह हरि मंदिर मैदान में एकत्रित होंगे। जहां पर सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा के पवित्र गंगाजल से संकल्प एवं पूजन होगा। इसके पश्चात, श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सूर्य मंदिर शिवालय के लिए प्रस्थान करेंगे। चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि जलाभिषेक यात्रा में भक्तिमय संगीत, आकर्षक झांकी, भजन मंडली की प्रस्तुति के साथ पुष्पवर्षा आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस यात्रा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, विधायक पूर्णिमा साहू समेत शहर के प्रबुद्धजनों के साथ माताएं-बहनें मुख्य रूप से शामिल होंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि जलाभिषेक यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें।

चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि यात्रा के निमित्त मार्ग में तोरण द्वार के साथ पूरे रास्ते और शहर के प्रमुख गोलचक्कर को केसरिया ध्वज से सजाया गया है यात्रा में दो एम्बुलेंस के साथ आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ और व्रतधारी श्रद्धालुओं के सहूलियत हेतु बाबा बैधनाथ धाम की तर्ज अरघा के माध्यम से जलार्पण की तैयारी की गई है। पूरे रास्ते में यातायात नियंत्रण करने और जलार्पण में सहयोग हेतु 200 से अधिक सूर्यधाम सेवक सक्रिय रहेंगे। यात्रा के दौरान पूरे रास्ते में स्वच्छ एवं निर्मल जल का छिड़काव किया जाएगा वहीं, जलार्पण के पश्चात सोन मंडप परिसर में श्रद्धापूर्वक महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था है। जहां प्रसाद वितरण के 20 काउंटर एवं पानी के 15 काउंटर लगाए जाएंगे।

वहीं समिति के सह कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि जलाभिषेक यात्रा को लेकर शिवभक्तों में गजब का उत्साह है। पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ बेहतरीन पुष्पसज्जा की जा रही है। यात्रा में अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया है। मंदिर समिति श्रद्धालुओं के सुविधा और सहयोग हेतु सभी पहलुओं पर कार्य कर रही है।

बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर होगी महाआरती: मंदिर समिति के महासचिव अखिलेश चौधरी ने बताया कि तीसरी सोमवारी के संध्याकाल में काशी के गंगा घाट की तर्ज पर भव्य महाआरती का आयोजन होगा। इस विशेष आयोजन के लिए 28 जुलाई को संध्या 6:30 बजे बनारस से 15 सदस्यीय प्रशिक्षित मंडली सूर्यधाम आएंगे, जो पारंपरिक वाद्ययंत्रों, शंखध्वनि, दीपमालाओं और मंत्रोच्चार के साथ दिव्य महाआरती संपन्न कराएंगे इस दौरान शानदार आतिशबाजी भी की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!