इंटक की 315 वें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 20 जुलाई रविवार को नई दिल्ली स्थित एन एम डी सी कनवेनसन सेंटर में आयोजित हुई
स्थायी एवं अस्थायी मजदूरों से संबंधित केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी गलत नीतियों, पुरानी पेंशन योजना, रोजगार से जुडी प्रोत्साहन योजना, जन विरोधी नीतियों, कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएँ, जिसमें मुख्य रूप से काम के घंटे, न्यूनतम मजदूरी, निजीकरण, सामाजिक सुरक्षा, यूनियन बनाना, मान्यता, सामूहिक सौदेबाजी, आंदोलन और हड़ताल का अधिकार से सम्बंधित आदि कई मुद्दे पर बहुत गंभीर विचार हुआ

नई दिल्ली- इंटक की 315 वें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 20 जुलाई रविवार को नई दिल्ली स्थित एन एम डी सी कनवेनसन सेंटर में आयोजित हुई
जिसकी अध्यक्षता इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी ने की बैठक में मुख्य रूप से स्थायी एवं अस्थायी मजदूरों से संबंधित केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी गलत नीतियों, पुरानी पेंशन योजना, रोजगार से जुडी प्रोत्साहन योजना, जन विरोधी नीतियों, कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएँ, जिसमें मुख्य रूप से काम के घंटे, न्यूनतम मजदूरी, निजीकरण, सामाजिक सुरक्षा, यूनियन बनाना, मान्यता, सामूहिक सौदेबाजी, आंदोलन और हड़ताल का अधिकार से सम्बंधित आदि कई मुद्दे पर बहुत गंभीर विचार हुआ एवं साथ ही साथ आगामी होने वाली इंटक की प्लेनरी शेषन के एजेंडा पर विचार किया गया अध्यक्ष राकेशवर पांडे ने अपने संबोधन में टाटा पावर एवं नुवाको सीमेंट में बनाए गए ऐतिहासिक ग्रेड का बारे में भी सबको जानकारी दी बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के अलावा शहर के टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, शैलेश सिंह, आर रवि प्रसाद, शहनबाज आलम,टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष बृजभूषण प्रसाद, महामंत्री आर के सिंह, विजय खान,जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, श्री बिनोद राय, संजीव श्रीवास्तव, टाटा टिन प्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसीडेंट परमिंदर सिंह सोहल, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट साइ बाबु राजू ,्आ्आ्आ््आ्आ्आ्आ्आ्आ््आ्आ्आ आइ एस डब्ल्यू पी यूनियन के महामंत्री पंकज सिंह, उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह, टी आर एफ यूनियन के श्री अंजनी कुमार, टाटा पावर से पिंटू श्रीवास्तव, महिला इंटक नेतृत्व से महिला इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह, शिखा चौधरी, उषा सिंह, शाहनाज़ रफ़ीक़, युथ इंटक से नितेश राज, अमित दोशाज, एवं कई सदस्य मौजूद थे