Uncategorized

कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की महत्वपूर्व बैठक

मारवाड़ी समाज की कावड़ यात्रा को लेकर काशीडीह में जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल की अध्यक्षता में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का उद्देश्य आगामी 28 जुलाई को होने वाले कावड़ यात्रा के आयोजन के ऊपर चर्चा करना एवं सभी का सुझाव लेना था। इस बैठक में समाज के बुजुर्ग, युवा एवं नारी शक्ति ने भाग लिया एवं सभी ने बहुत ही ऊर्जा के साथ सकारात्मक सुझाव दिए

कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की महत्वपूर्व बैठक

जमशेदपुर- मारवाड़ी समाज की कावड़ यात्रा को लेकर काशीडीह में जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल की अध्यक्षता में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का उद्देश्य आगामी 28 जुलाई को होने वाले कावड़ यात्रा के आयोजन के ऊपर चर्चा करना एवं सभी का सुझाव लेना था। इस बैठक में समाज के बुजुर्ग, युवा एवं नारी शक्ति ने भाग लिया एवं सभी ने बहुत ही ऊर्जा के साथ सकारात्मक सुझाव दिए

बैठक में सर्वप्रथम सम्मेलन के जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया 28 तारीख को होने वाली यह यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारे संस्कारों का जीवंत प्रतीक है। यह वह परंपरा है जिसे हम समाज के बंधुओं के साथ मिलकर पूरी श्रद्धा और सेवा भावना के साथ निभाएंगे। सावन का यह पावन महीना प्रत्येक सनातनी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है—यह ईश्वर भक्ति, आत्मशुद्धि और समाजसेवा का अवसर होता है।

मुकेश मित्तल ने कांवड़ यात्रा की रूपरेखा के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान कोई भी बुजुर्ग, महिला या बच्चा किसी भी असुविधा का शिकार न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। चर्चा में यह भी तय किया गया कि मार्ग में पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छता, सुरक्षा और सुचारु यातायात जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर समाज एकजुट होकर कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अलग अलग टीम बनायीं जाएगी ताकि यात्रा सुचारू रूप से और बिना किसी अवरोध के पूर्ण की जाए | अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि आयोजन 1000 कांवड़ियों के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा जो कि कांवड़ का वितरण करेगा एक दल का कार्य होगा रास्ते का प्रबंधन करना एवं कांवड़ियों को सुरक्षा पूर्वक काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर तक सुगमता पूर्वक पहुँचाना । अंत में जलार्पण के उपरांत एक दल आरती एवं प्रसाद वितरण करेगा। सभी के द्वारा कार्यक्रम के रूप रेखा पर सहमति जताई गयी एवं सदस्यगणों ने हर्षतापूर्वक अपना सहयोग देने के प्रति उत्साह दिखाया। डी डी एम मंडली के सुरेश हार्थनाथका ने भी अपने विचार व्यक्त किये और अपनी मंडली का पूरा सहयोग कावड़ यात्रा में देने का आश्वाशन दिया

बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियां भी साझा कीं और संकल्प लिया कि यह कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टि से सफल होगी, बल्कि समाज की एकता और सहयोग की मिसाल भी बनेगी। यह आयोजन समाज में पारस्परिक सहयोग, आस्था और सेवा की भावना को और अधिक दृढ़ करने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।

अंत में धन्यवाद् ज्ञापन कोषाध्यक्ष विजय कुमार गोयल ने दिया और सभी ने अल्पाहार का आनंद लिया। बैठक में झारखंड प्रांतीय संयुक्त महामंत्री बिमल अग्रवाल एवं भोला चौधरी, जिला महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा, मनोज चेतानी, अंकुश जवानपुरिया, लक्ष्मीनारायण बंसल पप्पू, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, सीए विनीत मित्तल, सुशील अग्रवाल, एन. के. अग्रवाल, संगीता शर्मा, ममता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, गंगा खेमका, स्वाति अग्रवाल, राखी शर्मा, राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, लाला जोशी, प्रकाश चौधरी, संतोष कुमार अग्रवाल, मनोज खेमका, पवन अग्रवाल पप्पी, दीपू डंगबाजिया, संतोष अग्रवाल, संजय भोलका, कैलाश केवलका, प्रमोद कुमार अग्रवाल, अमित कुमार चौधरी, मुरारी अग्रवाल, अंकित मोदी, कपिल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बिनोद खंडेलवाल, श्याम गोयल, पवन अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, राहुल कुमार, संजय शर्मा आदि ऊर्जावान युवा सदस्यों ने भागीदारी दर्ज कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!