Uncategorized

श्रावण की दूसरी सोमवारी पर भक्ति की बरसात रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध अलौकिक वातावरण में 22 फिट के बाबा बर्फानी शिवलिंग रहा आकर्षण का केंद्र

श्रावण माह की दूसरी सोमवारी पर जमशेदपुर ने एक बार फिर भक्तिरस में डूबकर शिव आराधना की परंपरा को सजीव कर दिया। सोमवार को श्री नीलकंठ महादेव संघ द्वारा एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित नौवीं भजन संध्या में श्रद्धा, संगीत और भक्ति का अदभुत संगम देखने को मिला। प्रसिद्ध भजन गायक रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक की भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों ने हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभव से जोड़ दिया

श्रावण की दूसरी सोमवारी पर भक्ति की बरसात रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध अलौकिक वातावरण में 22 फिट के बाबा बर्फानी शिवलिंग रहा आकर्षण का केंद्र

जमशेदपुर – श्रावण माह की दूसरी सोमवारी पर जमशेदपुर ने एक बार फिर भक्तिरस में डूबकर शिव आराधना की परंपरा को सजीव कर दिया। सोमवार को श्री नीलकंठ महादेव संघ द्वारा एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित नौवीं भजन संध्या में श्रद्धा, संगीत और भक्ति का अदभुत संगम देखने को मिला

प्रसिद्ध भजन गायक रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक की भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों ने हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभव से जोड़ दिया। बारिश की फुहारों के बीच जैसे ही मंच पर सिद्धि पाठक ने गंगा आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। उन्होंने “गंगा जी नहिबो”, “गंगा जी नहीबो, ना हमसे भंगिया पिसाई नैहर जात बानी”, और महादेव को समर्पित सजीव भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबो दिया।

इससे गीतकार पूर्व आर आर पंकज ने भी भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबोए रखा।
इसके बाद जब मंच पर रितेश पांडेय का धमाकेदार आगमन हुआ और हल्की गुलाबी रंग की शेरवानी पहने उन्होंने “जय भवानी, हर हर महादेव, जय श्री महाकाल” का उदघोष किया तो पूरा ट्रांसपोर्ट मैदान शिवमय हो गया। उन्होंने “विश्वास करा तू मैया पे, उहे पार लगाई नैया के”, “तीनों लोकों के स्वामी, महादेव से बड़ा कोई देव नहीं”, “हम हईं यहाँ नौकर बाबा तोहार”, “भांग तनी पीस दयु गौरा, सलौटी पर घीस दयु गौरा” जैसे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी

जिससे श्रद्धालु देर रात तक झूमते और भक्ति में मग्न दिखे। भजन संध्या के मुख्य आकर्षणों में 22 फीट की बाबा बर्फानी की भव्य प्रतिमा और डमरू पकड़े शिवा भुजा की विशाल आकृति शामिल रही, जिसने श्रद्धालुओं को महादेव के साक्षात दर्शन जैसा अनुभव कराया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 35,000 श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने भोग प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भजन संध्या में शहर के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री रघुवर दास, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, पूर्वी जमशेदपुर की विधायक पूर्णिमा महतो, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, ललित महतो, गुंजन यादव, विनोद सिंह, पूर्व झारखंड के क्रिकेट खिलाड़ी मधुसूदन तंतुबाई, समाजसेवी हरि सिंह राजपूत समेत शहर के अन्य सामाजिक एवं धार्मिक हस्तियां शामिल रहीं। इस विशाल आयोजन की सफल बनाने में श्री नीलकंठ महादेव संघ के समर्पित कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत रही।

अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव अरविंद कुमार एवं संघ के सक्रिय सदस्यों — बालकृष्ण प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद, अजीत कुमार, रणवीर मंडल, राजेश कुमार सिंह, मुनीम सिंह, राज सिंह, रवि शंकर सिंह, विकास कुमार, राजू सानन, जयपाल भगत, गौरव सिंह, संतोष शर्मा, मनोज कुमार, विश्वजीत राय आदि का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा। शहरवासियों ने इस भजन संध्या को शिवभक्ति की एक अविस्मरणीय रात के रूप में अनुभव किया जो न केवल संगीत की दृष्टि से बल्कि आध्यात्मिक चेतना की दृष्टि से भी अनुपम रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!