पूर्वी सिंहभूम जिला के 20 पंचायतों में 19 जुलाई को लगेगा वित्तीय समावेशन शिविर
आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु लॉटरी प्रक्रिया संपन्न

पूर्वी सिंहभूम जिला के 20 पंचायतों में 19 जुलाई को लगेगा वित्तीय समावेशन शिविर
जमशेदपुर- वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अधिकतम नामांकन सुनिश्चित करना है
इसी क्रम में दिनांक 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को पूर्वी सिंहभूम जिले के 20 पंचायतों में विशेष वित्तीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिनका संचालन संबंधित बैंकों की शाखाओं द्वारा किया जाएगा।
शिविरों में प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाएं:
निष्क्रिय जनधन खातों का पुनः केवाईसी (Re-KYC)
नए जनधन खातों का खोलना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एवं अटल पेंशन योजना (APY) में नामांकन
खातों में नामांकनकर्ता (Nominee) जोड़ने की सुविधा
साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल लेन-देन संबंधी जागरूकता
*शिविर जिन पंचायतों में आयोजित होंगे, वे हैं:
पावड़ा, बरडीकानपुर-कालापथर, छोटागोविंदपुर (पश्चिम), कालीमाटी (पूर्व), जमुवा, बांकिशोल, सिंहपुरा, बनकुचिया, गोहला, मोहलीशोल, पोराडीहा, घाघीडीह (पश्चिम), खरिदा, लुवाबासा, नारदा, बादिया (उत्तर), दीघी, पाटपुर, गंगाडीह, बेनाशोल।
आम नागरिकों से आग्रह है कि वे अपने पंचायत भवन में आयोजित शिविर में भाग लेकर इन सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं।
===================================================================================================
प्रत्येक कार्यदिवस में अंचल कार्यालयों में आयोजित हो रही जनसुनवाई, भूमि सम्बंधी समस्याओं के निष्पादन का प्रयास
जमशेदपुर- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न अंचलों में नागरिकों की भूमि सम्बंधी शिकायतों और समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंचल अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की जा रही है। आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान विभिन्न अंचलों से कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 35 आवेदनों का त्वरित निष्पादन संबंधित अंचल अधिकारियों द्वारा कर दिया गया, जबकि 02 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।
अब तक अंचल स्तर पर जनसुनवाई के माध्यम से कुल 476 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 412 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है तथा 58 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि नागरिकों की भूमि सम्बंधी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।
===================================================================================================
आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु लॉटरी प्रक्रिया संपन्न
जमशेदपुर- उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में निजी विद्यालयों में आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु द्वितीय चरण की लॉटरी प्रक्रिया संपन्न की गई। कुल 697 आवेदनों में से 192 सीटों पर नामांकन हेतु द्वितीय चरण की सूची तैयार की गई है।
लॉटरी प्रक्रिया में 28 ऐसे विद्यालयों को शामिल किया गया, जिनमें निर्धारित सीटों से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे। इन विद्यालयों में सार्वजनिक रूप से पारदर्शी तरीके से लॉटरी के माध्यम से चयन सूची तैयार की गई। वहीं, अन्य 19 विद्यालय, जिनमें आवेदन निर्धारित सीटों से कम प्राप्त हुए, उनकी सूची भी अंतिम रूप से तैयार की गई
इस अवसर पर सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य संबंधित पदाधिकारी एवं अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
सभी विद्यालयों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके माध्यम से आगामी 5 दिनों के भीतर नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी।