सिंहभूम चैम्बर ने जीएसटी के नये सहायक आयुक्त दिलीप मंडल से मुलाकात कर शुभकामनायें दी तथा उनके विभाग से संबंधित लंबित कार्यों के त्वरित निष्पादन का किया आग्रह
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि सिंहभूम चैम्बर जमशेदपुर के अंतर्गत पड़ने वाले अंचल में रिक्त पड़े पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने से व्यापारियों को होने वाले नुकसान को देखते हुये अधिकारियों की नियुक्ति हेतु लगातार आवाज उठाता रहा है इसके लिये पिछले दिनों राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर अधिकारियों की नियुक्ति का आग्रह भी किया गया था। जमशेदपुर में जीएसटी के नये सहायक आयुक्त की नियुक्ति से व्यापारियों की परेशानी कुछ हद तक कम होगी

सिंहभूम चैम्बर ने जीएसटी के नये सहायक आयुक्त दिलीप मंडल से मुलाकात कर शुभकामनायें दी तथा उनके विभाग से संबंधित लंबित कार्यों के त्वरित निष्पादन का किया आग्रह
जमशेदपुर- सिंहभूम चैम्बर आफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में जमषेदपुर के जीएसटी के नये सहायक आयुक्त दिलीप मंडल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें शुभकामनायें दी तथा उनके
विभाग से संबंधित विभिन्न लंबित कार्यों का निष्पादन करने का आग्रह उनसे किया गया। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि सिंहभूम चैम्बर जमशेदपुर के अंतर्गत पड़ने वाले अंचल में रिक्त पड़े पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने से व्यापारियों को होने वाले नुकसान को देखते हुये अधिकारियों की नियुक्ति हेतु लगातार आवाज उठाता रहा है इसके लिये पिछले दिनों राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर अधिकारियों की नियुक्ति का आग्रह भी किया गया था। जमशेदपुर में जीएसटी के नये सहायक आयुक्त की नियुक्ति से व्यापारियों की परेशानी कुछ हद तक कम होगी
उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल एवं सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने बताया कि सहायक आयुक्त से मुलाकात के दौरान सिंहभूम चैम्बर ने उनसे आग्रह किया कि जीएसटी के रिफंड के मुद्दे एवं अन्य टेक्नीकल मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करते हुये इनके समाधान तथा विभाग में लंबित पड़े कार्यों के जल्द निष्पादन कर व्यापारियों को राहत प्रदान करने का आग्रह किया गया। जिसपर सहायक आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के अलावा मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया आदि शामिल थे।