Uncategorized

सांसद बिद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा )की बैठक उपायुक्त कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई

सांसद श्री महतो के अतिरिक्त संबंधित क्षेत्र के विधायक ने संयुक्त रूप से मामले को उठाया और अधिकारियों से जवाब तलब किया। सांसद श्री महतो ने एवं बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने हाथी विचरण करने वाले क्षेत्रों में विद्युत के तारों की ऊंचाई को बढ़ाने के संबंध में चर्चा की। उल्लेखनीय है कि हाथी विचरण क्षेत्र में तार की ऊंचाई कम होने के कारण अनेक बार दुर्घटनाएं हुई हैं इस पर विद्युत कार्यपालक अभियंता, घाटशिला ने बताया कि इस संबंध में डीपीआर बनाकर वन विभाग को प्रेषित किया गया

जमशेदपुर- सांसद बिद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा )की बैठक उपायुक्त कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई।

आज की बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को समुचित दिशा निर्देश दिए गए। आज की बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने पुष्पगुच्छ देकर सांसद श्री महतो का स्वागत किया। तत्पश्चात अन्य विधायकों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात विगत बैठक की अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा के साथ विभागवार मामलों की चर्चा की गई

कई मामले ऐसे थे जिसे सांसद श्री महतो के अतिरिक्त संबंधित क्षेत्र के विधायक ने संयुक्त रूप से मामले को उठाया और अधिकारियों से जवाब तलब किया। सांसद श्री महतो ने एवं बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने हाथी विचरण करने वाले क्षेत्रों में विद्युत के तारों की ऊंचाई को बढ़ाने के संबंध में चर्चा की। उल्लेखनीय है कि हाथी विचरण क्षेत्र में तार की ऊंचाई कम होने के कारण अनेक बार दुर्घटनाएं हुई हैं इस पर विद्युत कार्यपालक अभियंता, घाटशिला ने बताया कि इस संबंध में डीपीआर बनाकर वन विभाग को प्रेषित किया गया है।

डीपीआर की स्वीकृति मिलने के पश्चात यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। विगत बैठक में पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा ट्राफिक पुलिस के द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग से संबंधित प्रश्न का जवाब देते हुए वरीय आरक्षी अधीक्षक की ओर से बताया गया कि चाईबासा स्टैंड और परसुडीह थाना के पास चेकिंग पॉइंट को बंद कर दिया गया है साथ ही साथ सभी ट्राफिक थाना प्रभारी एवं पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है की चेकिंग के नाम पर आम जनता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएगा। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा की सब्जी बेचने वाले, मजदूरों और दैनिक कामगारों सहित मरीज आदि को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सांसद श्री महतो ने बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के संबंध में जानकारी मांगते हुए कहा कि अक्सर यह कहा जाता है कि राशि की कमी के कारण यह योजना अधूरी पड़ी है और यदि राशि की मांग विभाग के द्वारा की गई है तो इस संबंध में यह बताया जाए कि यह कहां लंबित है।इस पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता ने बताया की वर्तमान में लगभग 10 करोड़ की राशि उपलब्ध है और कार्य प्रगति पर है।
सांसद श्री महतो ने इसके अतिरिक्त अपनी ओर से जिन महत्वपूर्ण विषयों को उठाया उसमें मुख्य रूप से मानसमुड़िया जलापूर्ति योजना, चंदनपुर जलापूर्ति योजना, बंद पड़े हुए चापाकल की मरम्मतीकरण डुमरिया प्रखंड अंतर्गत जल मिनारों के पंप को चालू करना,विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के नहीं हो इसके लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, शिक्षकों का विद्यालय में बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति, आदिवासी उच्च विद्यालय बोडा़म में चारदीवारी का निर्माण, निजी विद्यालयों में बीपीएल श्रेणी के बच्चों के नामांकन में ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त सूचना का प्रचार प्रसार,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करना ममता वाहन एवं 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करना, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा विभिन्न सड़कों के मरम्मतीकरण की गुणवत्तापूर्ण हो, बैंकों में केवाईसी की प्रक्रिया का सरलीकरण,सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर चापाकल व्यवस्था,सड़क एवं पथ निर्माण के दौरान अधिग्रहित किए गए भूमि के मुआवजा का त्वरित भुगतान के संबंध में पदाधिकारी को समुचित दिशा निर्देश दिए।सांसद श्री महतो ने यह भी घोषणा की अपने सांसद निधि से दो शव वाहन प्रदान करेंगे
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जिन विभागों के खिलाफ शिकायत आती है उसकी जांच उसी विभाग में न होकर के अन्य विभाग के द्वारा कराया जाए।श्री महतो ने इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की भी जानकारी ली एवं मुद्रा लोन बैंकों के द्वारा पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई बहरागोड़ा स्थित ट्रॉमा सेंटर को समुचित रूप से चलने के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए।
बैठक में भारी वर्षा के कारण विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी के घरों के गिरने पर तत्काल मुआवजा प्रदान करने के लिए सब ने एक स्वर से अपनी सहमति प्रदान की।
बैठक में मुख्य रूप से पोटका के विधायक संजीव सरदार ने पोटका क्षेत्र में कृषि भूमि के प्लॉट कर बिक्री करने में हो रही अनियमितता के तरफ ध्यान आकर्षित किया एवं कहा की भूमि का स्वरूप का परिवर्तन कर व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है और अनाधिकृत रूप से खरीद बिक्री की जा रही है इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना चाहिए एवं बिल्डिंग बायलॉज का दृढ़ता से अनुपालन कराया जाना चाहिए आज के बैठक में बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती,जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू, जमशेदपुर पश्चिम के प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिंह,मुचीराम बाउरी के अलावा प्रखंडों के प्रमुख उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!