Uncategorized

सांसद जमशेदपुर की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी हुए शामिल

विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, लंबित योजनाओं में प्रगति, बुनियादी सेवाओं/ सुविधाओं की उपलब्धता पर हुई चर्चा

सांसद जमशेदपुर की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी हुए शामिल

विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, लंबित योजनाओं में प्रगति, बुनियादी सेवाओं/ सुविधाओं की उपलब्धता पर हुई चर्चा

जमशेदपुर- समारणालय सभागार जमशेदपुर में सांसद जमशेदपुर विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई । बैठक में विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती, विधायक पोटका संजीव सरदार विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी एवं विधायक जमशेदपुर (पूर्व) पूर्णिमा साहू समेत अन्य विधायकगण के प्रतिनिधि, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री पंकज, प्रखंड प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधि, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड अमरेश कुमार समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए ।

बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, लंबित कार्यों की प्रगति, बुनियादी सेवाओं की उपलब्धता और जन समस्याओं के समाधान पर व्यापक चर्चा की गई। सांसद ने कहा कि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए।

शहर में दैनिक कामकाज एवं व्यवसाय के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले राहगीरों को वाहन जांच के दौरान बेवजह परेशानी न हो जांच के क्रम में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो तथा एंबुलेंस, बुजुर्ग, महिला और बीमार लोगों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाये जाने का निर्देश दिया गया ऊर्जा मित्रों को क्षेत्र में सक्रिय रहकर नियमित रूप से बिजली बिल उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने, ट्रांसफॉर्मर खराब होने की स्थिति पर तय समयावधि में कार्रवाई करने झुके हुए बिजली खंभों एवं बांस के खंभों को बदलवाने हेतु भी निर्देश दिए गए

बैठक में खराब पड़े सौर ऊर्जा चालित चापाकल जलमीनार और अन्य जलापूर्ति योजनाओं की उपयोगिता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया, जलस्रोतों के सर्वे कराने की बात कही गई पाइपलाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़क कृषि योग्य खेती, सार्वजनिक स्थल का जांच कर संवेदकों से शीघ्र मरम्मत और अन्य आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया

विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने, विषयवार शिक्षकों की नजदीकी विद्यालयों से प्रतिनियुक्ति या सप्ताह में दिन निर्धारित करते हुए पठन-पाठन सुचारू रखने, बालिका विद्यालयों में बाउंड्री वॉल और शौचालय निर्माण/मरम्मतीकरण कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया । निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत बीपीएल बच्चों के नामांकन के लिए प्रखंड स्तर पर बैठक कर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अभिभावकों के बीच जागरूकता लाने का निर्देश दिया गया

ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, उनका नाम, फोन नंबर और बैठने का समय सूचना पट्ट पर अंकित करने की बात कही गई । बहरागोड़ा ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सा कार्य की निगरानी, 108 एंबुलेंस सेवा में सुधार लाने का निर्देश दिया गया । सांसद जमशेदपुर ने एमजीएम अस्पताल में सांसद मद से दो शव वाहन उपलब्ध कराने को लेकर आश्वस्त किया

ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्डर एंव डेवलपर के माध्यम से बगैर नक्शा पास किए कराए जा रहे निर्माण कार्य प्लॉटिंग की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने एवं बिल्डिंग बायलॉज का अनुपालन कराने को कहा गया

ई-केवाईसी कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर एलडीएम को पंचायत स्तर पर कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही भागाबांधी एवं डुमरिया बीओआई शाखा में बैंक कर्मियों के व्यवहार को लेकर मिली शिकायतों पर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई। सांसद एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बैंक कर्मियों का आचरण नागरिकों के साथ सम्मानजनक होना चाहिए।

गुड़ाबांदा क्षेत्र में बकरी पालन योजना के तहत लाभुकों को उपलब्ध कराई गई बकरियों की मृत्यु की स्थिति में बीमा क्लेम के माध्यम से मुआवजा राशि शीघ्र दिलाने तथा 15 दिनों के भीतर बकरियों की मृत्यु होने की स्थिति में संवेदक के माध्यम से नए पशु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंडों में कृषक पाठशालाओं की जानकारी किसानों तक पहुँचाने हेतु पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का सुझाव दिया गया। चाकुलिया के चार पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्रों का संचालन शुरू करने और आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सर्वे कराने की बात कही गई।

बैठक में विभिन्न प्रखंडों में सड़क निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि के रैयतों को मुआवजा शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने, सड़कों पर बने अनाधिकृत बंपर को हटाने, भूमि संरक्षण विभाग को तालाब निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा खेल पदाधिकारी को सिदो-कान्हू खेल क्लबों का गठन कर राशि वितरित करने के निर्देश दिए गए। राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने, सही माप एवं मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया साथ ही, मॉनसून को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया । बैठक के अंत में सांसद ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए जनता को उनका पूर्ण लाभ प्रदान किया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!