रौशनी पाकर विदा हुए नेत्र रोगी 776 वां नेत्र शिविर 19 जुलाई से
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से जाने माने समाजसेवी दम्पति स्व. द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया के पुण्य स्मृति में आयोजित 775 वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियों के विदाई के साथ सम्पन्न हो गया

रौशनी पाकर विदा हुए नेत्र रोगी 776 वां नेत्र शिविर 19 जुलाई से
जमशेदपुर- भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से जाने माने समाजसेवी दम्पति स्व. द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया के पुण्य स्मृति में आयोजित 775 वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियों के विदाई के साथ सम्पन्न हो गया, इससे पूर्व जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर जांच किया, जिसके पश्चात रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से साथ मिलकर नेत्र रोगियों को काला चश्मा पहनाया एवं डेढ़ महीने की दवा प्रदान किया। रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार ने नेत्र रोगियों को ऑपरेशन कराये आंख की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम एवं राम मनोहर लोहिया नेत्रालय का अगला नेत्र शिविर 19 से 21 जुलाई तक जाने माने समाजसेवी कृष्ण मुरारी गुप्ता के सानिध्य में उनके 75 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा
बहरागोड़ा के 40 परिवारों के लिए रेड क्रॉस ने तिरपाल भेजा
जमशेदपुर- भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष सह जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार बहरागोड़ा प्रखण्ड में अतिवृष्टि के कारण 40 मिट्टी के घरों के दीवार गिर जाने पर रेड क्रॉस की बहरागोड़ा उपशाखा की सचिव डॉ. बीनी षाडंगी को उन क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों के बीच वितरण हेतु आज रेड कॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने 40 तिरपाल रेड क्रॉस कार्यालय से प्रदान किया