आज दीप प्रज्ज्वलित के साथ आरंभ हुआ गीता थिएटर जमशेदपुर का मस्ती की पाठशाला, पहले दिन 126 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
गीता थिएटर जमशेदपुर द्वारा मानगो मुंशी मोहल्ला स्थित नज़रिया मध्य विद्यालय में दीप प्रज्ज्वलित कर मस्ती की पाठशाला नामक पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया

आज दीप प्रज्ज्वलित के साथ आरंभ हुआ गीता थिएटर जमशेदपुर का मस्ती की पाठशाला, पहले दिन 126 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
जमशेदपुर- आज गीता थिएटर जमशेदपुर द्वारा मानगो मुंशी मोहल्ला स्थित नज़रिया मध्य विद्यालय में दीप प्रज्ज्वलित कर मस्ती की पाठशाला नामक पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया
दीप प्रज्ज्वलित गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी, उपाध्यक्ष डाक्टर ताहिर हुसैन, बतौर अतिथि सम्मिलित जमशेदपुर सिख धर्म के युवा समाज सेवी इंद्रजीत सिंह एवं उनके सिख साथी, विद्यालय प्रभार प्रधानाचार्य अभीलशा तथा विद्यालय अध्यापक सह कार्यशाला प्रभारी संगीता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
जिसके बाद गीता थिएटर के उपाध्यक्ष डाक्टर ताहिर हुसैन द्वारा स्वागत भाषण एवं फल के पौधें देते हुए सभी का स्वागत किया गया
मस्ती की पाठशाला कार्यशाला के पहले दिन 126 विद्यार्थियों ने परिचय, जीवन से जुड़ी बातें एवं योग का हमारे जीवन में महत्व पर परिचर्चा में भाग लेकर अपने जीवन से जुड़ी बहुत सारी बातों को साझा किया और चल रहे नन्हे-मुन्ने उलझनों का समाधान पाया।
अंत में हिन्द आईटीआई द्वारा उपलब्ध फ्रूट केक छात्र-छात्राओं के बीच वितरण कर पहले दिन के कार्यशाला को समाप्त कर छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के लिए भेज दिया गया
इस मौके पर गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इस मस्ती की पाठशाला कार्यशाला में विद्यार्थियों को ड्रामा, डांस, संगीत, चित्रांकन, मज़ेदार खेल के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरूक करने का प्रयास साथ ही स्वास्थ्य- स्वच्छता, गुड टच बैट टच, कम उम्र में किशोरियों को आने वाला मासिक धर्म, आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट्स एवं आपदा से बचाव हेतु नागरिक सुरक्षा की जानकारी दिया जाएगा। मस्ती की पाठशाला 05 दिवसीय कार्यशाला को आयोजित करने का उद्देश्य निम्न -मध्यवर्गीय एवं कृष्ट परिवारों के बच्चों को मुख्य धारा से जुड़ते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों को शिक्षा प्रदान करना, सामाजिक गतिविधियों, हिंसा एवं नशापान को जीवन से दूर रखने के लिए जागरूक करना है तथा इस वर्ग के बच्चों के अंदर छुपे प्रतिभा को गीता थिएटर द्वारा पहचान कर निखारते हुए राष्ट्रीयस्तरीय मंच प्रदान करना भी है।
वहीं गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित ने जमशेदपुर शहर के सुप्रसिद्ध व्यक्तिओं, संस्थानों एवं व्यापारिक- औद्योगिक घरानों से जमशेदपुर की मीडिया के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा है कि ऐसे नि:शुल्क विशेष कार्यशाला को आयोजित करने में जमशेदपुर शहर गीता थिएटर की सहायता और साथ दें ताकि मस्ती की पाठशाला कार्यशाला को जिस सोच के साथ शुरु किया गया है वो सोच सफल हो और जमशेदपुर शहर का वातावरण अनुशासित, हिंसा मुक्त नशापान मुक्त हो। मस्ती की पाठशाला कार्यशाला में जुड़ने, आयोजित करवाने, हमें सहायता करने या किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए गीता थिएटर के सोशल मीडिया या व्हाट्सएप नंबर 7209441698 पर हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजें तक सम्पर्क कर सकते हैं