पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर मे पहली बार डुमरी विधायक जयराम महतो की झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ
झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा की कोल्हान में विशेष तौर पर पूर्वी सिंहभूम जिला आज भी शोषण का शिकार है भूमि अधिग्रहण विस्थापन की पीड़ा को झेल रहा है और हमारा उदय अन्याय और जुर्म के खिलाफ हुआ है लोगों का अपार जनसमर्थन इस बात का संकेत है की कोल्हान में भी कोयलांचल के तर्ज पर बदलाव होगा.बीते चुनाव में पार्टी कों समर्थन मिला है आगामी 2029 चुनाव में कोल्हान प्रमण्डल में पार्टी बेहतर करेगी जयराम महतो ने बताया की चुनाव को हमने कम खर्चीला बनाया है आगे भी इसी आधार पर चुनाव मे लड़ेंगे.2029 के लिए अभी चार साल मेहनत करना है

जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर मे पहली बार डुमरी विधायक जयराम महतो की झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित कोल्हान स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में भारी संख्या मे जयराम महतो के समर्थक मौजूद रहे
कोल्हान के बिभिन्न क्षेत्र से आये युवा पार्टी में शामिल हुए जिन्हें डुमरी विधायक जयराम महतो माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया
कार्यकर्त्ता सम्मेलन में संगठन को मज़बूत करने के लिए युवाओं को इस नई पार्टी से जुड़ने का आहवान किया गया. मंच से कहा गया पार्टी अभी नई है हमें अभी सिखने की जरुरत है।
डुमरी विधानसभा क्षेत्र के जेएलकेएम सुप्रीमो विधायक जयराम महतो ने कहा की पहले भी शोषण होता था आज भी शोषण जारी है। लेकिन
अधिकारी से आँख से आँख मिलाकर बात करने का हिम्मत जयराम महतो से मिला है आज पार्टी में शामिल होने के साथ झारखण्ड में संगठन को मज़बूत करने का संकल्प लेने की जरुरत है 25 जुलाई बोकारो में जेएलकेएम का महाअधिवेशन होगा जिसमें राज्य स्तरीय संगठन का विस्तार होगा। आज झारखण्ड की राजनीति में परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को साथ देना होगा
झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा की कोल्हान में विशेष तौर पर पूर्वी सिंहभूम जिला आज भी शोषण का शिकार है भूमि अधिग्रहण विस्थापन की पीड़ा को झेल रहा है और हमारा उदय अन्याय और जुर्म के खिलाफ हुआ है लोगों का अपार जनसमर्थन इस बात का संकेत है की कोल्हान में भी कोयलांचल के तर्ज पर बदलाव होगा.बीते चुनाव में पार्टी कों समर्थन मिला है आगामी 2029 चुनाव में कोल्हान प्रमण्डल में पार्टी बेहतर करेगी
जयराम महतो ने बताया की चुनाव को हमने कम खर्चीला बनाया है आगे भी इसी आधार पर चुनाव मे लड़ेंगे.2029 के लिए अभी चार साल मेहनत करना है