रतन टाटा के नाम पर आडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है जो प्रगति पर है 60 हजार स्कवायर फीट में निर्माण कार्य चल रहा है इसकी लागत करीब बारह हजार करोड़ रुपये आ रही है
ए० डी० एल० सोसाईटी कदमा में अध्यक्ष वाई ० ईश्वर राव टीम के द्बारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें चुनाव के संबंध मे जानकारियां उपलब्ध कराई गई अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल 31 जुलाई 2025 के पहले चुनाव प्रक्रिया को शुरू किये जाने की जानकारी दी जिसमें उन्होने बताया कि हमने प्रशासन से विधि व्यवस्था की अनुमति मांगी है उसके बाद चुनाव कराया जायेगा

जमशेदपुर- आज ए० डी० एल० सोसाईटी कदमा में अध्यक्ष वाई ० ईश्वर राव टीम के द्बारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें चुनाव के संबंध मे जानकारियां उपलब्ध कराई गई अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल 31 जुलाई 2025 के पहले चुनाव प्रक्रिया को शुरू किये जाने की जानकारी दी जिसमें उन्होने बताया कि हमने प्रशासन से विधि व्यवस्था की अनुमति मांगी है उसके बाद चुनाव कराया जायेगा
संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष वाई ० ईश्वर राव ने मुख्य रूप से कुछ बिंदुओं पर आम सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि पिछले दिनों कुछ घटनाएं आजीवन सदस्यों को आहत पहुंचाई है जैसे कि आप सभी जानते है पूर्व महासचिव के० गुरूनाथ राव और पूर्व महासचिव मजी रवि कुमार के द्बारा लगातार समाज एवं सोसाईटी को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है. अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं जबकि सच्चाई है कि उनके द्बारा पूर्व में किये गये असंवैधानिक कार्यो पर वर्तमान कमिटी के द्बारा कारवाई किये जाने पर वे बौखला गये हैं जिसके फलस्वरूप उन्होनें गुंडागर्दी के दम फर आम सभा नहीं होने दिया ताकि उनके द्बारा किये कार्यो को आम सदस्यों तक हम पहुंचा नहीं पायें मझी रवि ने अपने कार्यकाल में सोसाईटी के नियमों की धज्जियां उडाई जो मन में आया वह कार्य किये एम पी हाल बनाने के नाम पर पसंदिदा ठेकेदार को ठेका दिया सोसाइटी में पुस्तक विक्रेता के पैसों को कैश मे ले कर अपने पास रख लेना मिट्टी हटवाने के नाम पर फर्जी बिल बनाकर पैसा देने लिए कोषाध्यक्ष पी० सह्याद्रि राव पर दबाव बनाना घोटालों में समर्थन नहीं करने पर पी० सह्याद्रि राव एवं तत्कालिन सहायक सचिव एम० नागेशवर राव को बिना नोटिस दिये कमिटी से निष्कासित कर देना अपने छ: वर्षो के कार्यकाल मे एक बार भी आम सभा नहीं करवाया और न ही खर्चा का कोई लेखा जोखा दिया इसके अलावे भी बहुत सारे गैरजिम्मेदारना फैसले लेकर सोसाईटी को बर्बाद किया जिसके कारण पिछले चुनाव में हार का मुंह देखना पडा इसी तरह के० गुरूनाथ राव पिछले कुछ दिनों से बयानबाजी कर रहे हैं कि सोसाईटी में शिक्षक बहाली में हमने तेलुगू लोगों को प्राथमिकता नहीं दी है मैं आप सभी के माध्यम से के० गुरूनाथ राव और मझी रवि कुमार के कार्यकाल में इन्होनें 95 प्रतिशत गैर तेलुगू शिक्षकों की बहाली मे पूरी भूमिका निभाई और बचे पांच प्रतिशत बहाली में अपने रिशतेदारों को बहाल किया जिसका पूरा आंकडा हमारे पास मौजुद है अब यह बतायें कि इन्होनें तेलुगू लोगों को प्राथमिकता दी है या अपने परिवार के लोगो को नौकरियां दी है के०गुरूनाथ राव चुनाव जीतने के बावजुद मझी रवि के पदचिन्हों पर चलना शुरू किया जिसका हमने विरोध किया परंतु वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आये तत्पशचात मैनें उनको पत्र देकर सोसाईटी विरोधी कार्यो को रोकने को कहा पर वे नहीं माने. अंत में हमें सोसाईटी हित को देखते हुए के० गुरूनाथ राव को निष्कासित करना पडा और हमने अपने संविधान के नियमोें अनुसार ही सभी कारवाई की है के० गुरूनाथ राव का निष्कासन यथावत बरकरार रहेगा और उनकी आजीवन सदस्यता रद्द् की जा चुकी है वह भी मान्य रहेगी आज की स्थिति यह है कि के० गुरूनाथ राव और मझी रवि कुमार एक सिक्के के दो पहलू हैं दोनों एक दूसरे को बचा रहें है. और समाज में भ्रम फैला कर आजीवन सदस्यों को गुमराह कर रहें हैं ऐसे लोग समाज को कितना महत्व दे सकते हैं आप सभी समझ सकते है आज सोसाईटी में अच्छे लोग हैं और पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं, शिक्षकों की बहाली मे तेलुगू शिक्षकों को जल्द से जल्द बहाल करने की शिक्षा विभाग को हमने पत्र देकर आग्रह किया है उम्मीद है कि विभाग द्बारा इसे ज्लद ही निदान किया जायेगा, सोसाईटी और समाज दोनो को हमने हमेशा जोडे रखा है 437 नये लोगों को जिसमें युवाओं को सदस्यता देकर सोसाईटी से जोडा है सभी तेलूगू के बच्चों को स्कूल में आधी फीस की व्यवस्था दी है पूरे सोसाईटी को शौर्य ऊर्जा से जोडा गया है एम पी हाल का निर्माण शुरू कर दिया गया है साथ ही बहुत सारे विकास कार्य प्रगती पर है परंतु इन लोगों ने अपनी सारी ऊर्जा सदस्यों को गुमराह करने में लगा रखी है न कि विकास में सहयोग करने की कभी सोच रखते हैं
श्री राव ने बताया कि रतन टाटा के नाम पर आडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है जो प्रगति पर है 60 हजार स्कवायर फीट में निर्माण कार्य चल रहा है इसकी लागत करीब बारह हजार करोड़ रुपये आ रही है इसमें करीब एक हजार लोगों को बैठने की होगी आडिटोरियम आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है इस आडिटोरियम को बनने में काफी व्यवधान डाला गया लेकिन आडिटोरियम का कार्य प्रगति पर है
आज के इस संवाददाता सम्मेलन मे कमिटी के एन० वी० आर मूर्ती, सी०एच रमणा राव के०नागेश नायडु, पी० सिह्याद्रि राव, एम० कमल कुमार, पी० रवि प्रकाश, ई० सत्यनारायण, के० राम कृष्णा, प्रशांत कुमार, डब्लू वी० सुर्या राव ,राम मोहन आदि मौजुद थे