यूरेनियम कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जादुगोड़ा मिल साइट कार्यालय स्थित सम्मेलन कक्ष में हिंदी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया
कार्यशाला का विषय आधुनिक तकनीक एवं कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का प्रभावी उपयोग डॉ. त्रिपुरा झा ने अपने व्याख्यान में स्पष्ट किया कि आधुनिक तकनीक एवं हिन्दी न केवल हमारे कार्यजीवन को प्रभावित करती है, बल्कि हमारे राष्ट्रीय दायित्व और गौरव से भी जुड़ी हुई है। तकनीक के युग में हम आगे बढ़ रहे हैं, जहाँ यह आवश्यक है कि हमारी राजभाषा हिन्दी हमारे साथ चले और ‘डिजिटल इंडिया’ के संकल्प के साथ हम अपनी भाषा को वैश्विक पहचान दें

जादुगोड़ा — यूरेनियम कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जादुगोड़ा मिल साइट कार्यालय स्थित सम्मेलन कक्ष में हिंदी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) राकेश कुमार थे। कार्यशाला की संसाधन सेवी प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. त्रिपुरा झा रहीं
कार्यशाला का विषय आधुनिक तकनीक एवं कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का प्रभावी उपयोग डॉ. त्रिपुरा झा ने अपने व्याख्यान में स्पष्ट किया कि आधुनिक तकनीक एवं हिन्दी न केवल हमारे कार्यजीवन को प्रभावित करती है, बल्कि हमारे राष्ट्रीय दायित्व और गौरव से भी जुड़ी हुई है
तकनीक के युग में हम आगे बढ़ रहे हैं, जहाँ यह आवश्यक है कि हमारी राजभाषा हिन्दी हमारे साथ चले और ‘डिजिटल इंडिया’ के संकल्प के साथ हम अपनी भाषा को वैश्विक पहचान दें। उन्होंने डिजिटल फाइल प्रबंधन, समयबद्ध एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली, पेपरलेस प्रशासन, लागत में कमी, तथा नोटशीट, ड्राफ्टिंग, आदेश और पत्राचार में हिंदी के प्रयोग के लाभों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर राजभाषा पदाधिकारी धरमवीर सिंह यादव भी उपस्थित रहे। विभिन्न शाखाओं से बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यशाला में शामिल हुए और सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सहायक हिंदी अधिकारी सुश्री के. एल. वीना केल ने किया। यह आयोजन कार्यालयी कार्य संस्कृति में हिंदी के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
प्रेसिका के.एल. वीना, सहायक हिन्दी पदाधिकारी, यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम)