टीम संकल्प ने पूर्व अध्यक्ष सुरेश सांथोलिया से मांगा समर्थन
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जमशेदपुर के चुनाव में साकची बाजार में चलाया जन सम्पर्क अभियान मिला अपार जनसमर्थन मतदाताओं ने कहा की आज जमशेदपुर की जो स्थिति है उसके लिए टीम संकल्प को लाना बहुत जरूरी है

टीम संकल्प ने पूर्व अध्यक्ष सुरेश सांथोलिया से मांगा समर्थन
जमशेदपुर- आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जमशेदपुर के चुनाव में साकची बाजार में चलाया जन सम्पर्क अभियान मिला अपार जनसमर्थन मतदाताओं ने कहा की आज जमशेदपुर की जो स्थिति है उसके लिए टीम संकल्प को लाना बहुत जरूरी है। ्आ््आ आज व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहें हैं,व्यापार की स्थिति खराब है ऐसे में जो व्यापारी हित में काम करे वैसे लोगों को चैम्बर का नेतृत्व करने की आवश्यकता है टीम संकल्प के प्रत्याशी जुझारू है अतः उन्हें जिताना जरूरी है
आज साकची डालडा लाईन,क्लाथ मार्केट, मेडिकल लाईन, झंडा चौक ,टैंक रोड एवं कालीघाटी रोड़ में चुनाव प्रचार किया एवं टीम संकल्प के लिए समर्थन मांगा
चुनाव प्रचार के दौरान चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सांथोलिया, पूर्व उपाध्यक्ष महेश चांदोलिया, एवं पूर्व महासचिव भरत भसानी से समर्थन मांगा उन्होंने सम्पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया
आज के चुनाव प्रचार में सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना,नितेश धूत,रामू देबुका, मोहित शाह, दिलीप कुमार गोयल, सीए अंकित अग्रवाल ,अमन नरेडी,अमीत खण्डेलवाल, अरविंद मिश्रा, दीपक अग्रवाल गोलमुरी, कुशल कांत, साहेब सिंह,दीपक अग्रवाल आदित्यपुर,लिपट राहुकाल, मनोज अग्रवाल (पलसानिया),सक्शम पलसानिया,जमीन देबुका,पवन देबुका,असीस खन्ना,राजु सचदेवा,रौनक सांथोलीया एवं बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।