Uncategorized

टीम केडिया कावँटिया सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चुनाव 2025 (घोषणापत्र)

समृद्ध जमशेदपुर का संकल्प

टीम केडिया कावँटिया सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चुनाव 2025 (घोषणापत्र)

समृद्ध जमशेदपुर का संकल्प

जमशेदपुर- आज आयोजित गुजराती सनातन समाज में विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, पुनीत कावँटिया, हर्ष बाकरेवाल, अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अनिल रिंगसिया, लिपु शर्मा, विनोद शर्मा, राजीव अग्रवाल, अंशुल रिंगसिया भारत मकानी, आकाश मोदी, अभिषेख काबरा, अजय अग्रवाल भोलोटिया, अमीश अग्रवाल, अमित संगी अशोक गोयल, अश्विनी अग्रवाल, बबलू अग्रवाल (मिनी), सीए जयपी हिरवाल, सीए पियूष गोयल दीपक चेतेनी, दिलीप अग्रवाल काउंटिया, कौशिक मोदी, महेश संगी, मनीष गोयल, मोहित मूनका, पंकज पटेल, पवन नरेड़ी, पियूष चुरिवाला, प्रांजल सरावगी, प्रतीक अग्रवाल (शार्पभारत), प्रीतम जैन, राजेश जैसुका, रोहित काबरा, शुभम सेन (दादा), सुमन नागेलिया, सनी संगी, उमेश खिरवाल, विकास गदवाल, विष्णु गोयल, आदि के उपस्थिति में टीम केडिया कावँटिया का चुनावी घोषणापत्र प्रस्तुत करते हुए हर्ष हो रहा है
टीम केडिया कावँटिया जमशेदपुर में समृद्ध और व्यापार अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं हमारा उद्देश्य छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों की वृद्धि को बढ़ावा देना, कनेक्टिविटी मजबूत करना और विश्वस्तरीय अवसंरचना सुनिश्चित करना है।

*मुख्य उद्देश्य एवं पहलें*

1. *सरकार से बेहतर तालमेल*
– स्थानीय और राज्य सरकार से संवाद कर व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान।
– प्रशासनिक और नियामकीय अड़चनों को दूर करना।

2. *केंद्र सरकार से सहयोग*
– केंद्र से सतत संवाद कर जमशेदपुर के लिए:
– एयरपोर्ट का विकास
– रेल और हवाई संपर्क में सुधार
– औद्योगिक विकास हेतु आधारभूत संरचना सुनिश्चित करना।

3. *आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास*
– ज़िला प्रशासन के साथ लंबित मुद्दों का समाधान करवाना:
– सड़क और स्ट्रीट लाइट सुधार
– विद्युत आपूर्ति और टैरिफ में युक्तिकरण
– सफाई एवं रखरखाव की व्यवस्था।

4. *ज्ञान और जागरूकता*
– जीएसटी और आयकर में बदलाव पर नियमित सेमिनार।
– विशेषज्ञ मार्गदर्शन हेतु टैक्स क्लिनिक का निरंतर संचालन।
– केंद्रीय कर अधिकारियों के साथ नीति स्तर पर संवाद।

5. *एमएसएमई को बढ़ावा*
– जमशेदपुर में एमएसएमई सुविधा केंद्र की स्थापना।
– लघु और मध्यम उद्योगों के लिए वित्त, मार्गदर्शन और अवसरों पर विशेष ध्यान।

6. *भूमि एवं रजिस्ट्री सुधार*
– टाटा लीज़, मानगो, जुगसलाई और अन्य क्षेत्रों की लंबित भूमि रजिस्ट्री की समस्या का समाधान।

7. *महिला उद्यमिता प्रोत्साहन*
– महिला-केन्द्रित व्यापार मेले एवं प्रदर्शनियां आयोजित करना।
– स्थानीय महिला उद्यमियों की प्रतिभा और कौशल को बढ़ावा देना।

8. *बाजार एवं व्यापार संरक्षण*
– सैरात बाज़ार और मंडी व्यवसायों के हितों की रक्षा।
– बिस्टुपुर जैसे प्रमुख बाजारों में हॉकर्स/अवैध अतिक्रमण की समस्या का समाधान।

9.*संपर्क एवं अवसंरचना*
– जमशेदपुर में एयरपोर्ट की स्थापना के लिए हरसंभव प्रयास।
– प्रत्यक्ष टाटा–जयपुर ट्रेन और रांची–जयपुर फ्लाइट की मांग को आगे बढ़ाना।

10. *शिक्षा एवं स्वास्थ्य*
– उच्च शिक्षा संस्थानों की स्थापना के लिए संघर्ष, ताकि ब्रेन ड्रेन रुके।
– उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं एवं आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराना, ताकि मरीजों को अन्य राज्यों पर निर्भर न रहना पड़े।

टीम केडिया कांवटिया जमशेदपुर के विकास और व्यापार की प्रगति के लिए निरंतर कार्य करेंगे सहभागी शासन के माध्यम से सरकार, उद्योग जगत और सदस्यों के साथ मिलकर हमलोग साझा विज़न को साकार करेंगे।

*विकास के लिए वोट करें, प्रगति के लिए वोट करें*

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव 2025 में टीम केडिया कावँटिया को अपना समर्थन दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!