टाटा वायर एम्प्लॉई यूनियन के पदाधिकारीयों को वहां के मजदूरों द्वारा सम्मानित किया गया
टाटा स्टील में मर्जर के बाद ऐतिहासिक बोनस समझौता किया गया जिससे कर्मचारियों में काफी उत्साह है लगभग 30000 कम से कम और लगभग 80000 अधिकतम राशि मिली है

जमशेदपुर- आज शाम टाटा वायर एम्प्लॉई यूनियन के पदाधिकारीयों को वहां के मजदूरों द्वारा सम्मानित किया गया
जिसका मुख्य कारण इस बार टाटा स्टील में मर्जर के बाद ऐतिहासिक बोनस समझौता किया गया जिससे कर्मचारियों में काफी उत्साह है लगभग 30000 कम से कम और लगभग 80000 अधिकतम राशि मिली है जो अब तक का सबसे अच्छा बोनस समझौता है और आज कम्पनी को लगभग 23 वर्ष टाटा को अधिगृहित किए हुए हो गया और टाटा में मर्ज हुए लगभग एक वर्ष हुआ है और आज यहां के मजदूर काफी खुशहाल हैं मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रेसिडेंट राकेश्वर पांडे ने कहा कि आपलोग इस पैसे का सदुपयोग करेंगे और कंपनी में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए काम करेंगे और यहां के लोग काफी मेहनती है और कंपनी का हमेशा ध्यान रखते है और टाटा कंपनी भी आप लोग का बखूबी ध्यान रखती है यूनियन के लोगो में पंकज कुमार सिंह,अमित सरकार, श्रीकांत सिंह, मंजीत सिंह ,मंजीत सिंह मल्टू,अमरीक सिंह,दानी शकर तिवारी,अनवर सिड़की, मंजीत सिंह रविन्द्र सिंह, समीर महतो और भी लोग शामिल थे उक्त जानकारी श्रीकांत सिंह डिप्टी प्रेसिडेंट टाटा वायर इम्पलाई यूनियन ने दी है