सुंदरनगर, घाघीडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई और परसुडीह क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं एवं अधूरी बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक पर दिया धरना, जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय पांच मंडलों सुंदरनगर, घाघीडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई और परसुडीह क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न गंभीर जनसमस्याओं को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया। महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में मंडल अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, जिला पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले धरने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए जरूरी सुविधाओं के त्वरित प्रबंध की मांग की। धरना समाप्ति के बाद भाजपा की ओर से जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित और शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई

सुंदरनगर, घाघीडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई और परसुडीह क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं एवं अधूरी बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक पर दिया धरना, जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
जमशेदपुर- भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय पांच मंडलों सुंदरनगर, घाघीडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई और परसुडीह क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न गंभीर जनसमस्याओं को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया। महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में मंडल अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, जिला पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले धरने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए जरूरी सुविधाओं के त्वरित प्रबंध की मांग की। धरना समाप्ति के बाद भाजपा की ओर से जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित और शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।
भाजपा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव और प्रशासनिक लापरवाही के कारण आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क, पानी, बिजली, स्वच्छता, ट्रैफिक जाम, नशाखोरी, अवैध कारोबार और नगर परिषद गठन जैसी समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि पूरे बागबेड़ा क्षेत्र की सड़कें जर्जर हैं। बड़ौदा घाट पुल निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। करनडीह फाटक से शीतला चौक परसुडीह, टाटा-हाता रोड, सुंदरनगर से नामोटोला रोड तथा स्टेशन से चाईबासा रोड गड्ढों में तब्दील हैं। परसुडीह व जुगसलाई की सड़कें भी खराब स्थिति में हैं, बावजूद इसके निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ। करनडीह क्षेत्र में जाम की समस्या विकराल है और स्टेशन पुलिया पर बड़ी गाड़ियों का प्रवेश छात्रों व मरीजों के लिए परेशानी का सबब है। जुगसलाई थाना, संकटा सिंह पेट्रोल पंप व रेलवे स्टेशन के पास ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली भी की जा रही है।
परसुडीह और बागबेड़ा में असामाजिक तत्वों द्वारा नशाखोरी व अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। परसुडीह में नशेड़ियों के अड्डे चोरी, छिनतई और छेड़खानी की घटनाओं को जन्म दे रहे हैं। गिट्टी-बालू का अवैध कारोबार चरम पर है। जुगसलाई रेलवे फाटक ओवरब्रिज के पास रेलवे जमीन पर अवैध बिरयानी सेंटर देर रात तक खुले रहते हैं। वहीं, कीताडीह दुर्गा पूजा मैदान के पास विशेष समुदाय द्वारा तेजी से हो रही घेराबंदी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकती है।
ज्ञापन में जुगसलाई एमई स्कूल के पास जर्जर बंद पड़ी पानी टंकी को गिराने, रेल एसपी कार्यालय के सामने जर्जर सड़क की मरम्मत, बागबेड़ा में कचरा निष्पादन की व्यवस्था, बड़ौदा घाट नाले पर पुलिया निर्माण, कैलाश धाम मंदिर व बजरंगी खेल मैदान की साफ-सफाई, अवैध अतिक्रमण हटाने और स्टेशन पार्किंग में अवैध वसूली रोकने जैसी मांगें भी की गईं। इसके साथ ही बागबेड़ा को नगर परिषद बनाने या जुगसलाई नगर परिषद में शामिल करने की भी मांग उठाई गई।
इस अवसर पर धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में अवैध वसूली एवं विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त जनसमस्याओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा अब खामोश बैठने वाली नहीं है। यदि पंद्रह दिनों के अंदर उचित कार्रवाई और समाधान नहीं हुआ तो भाजपा जिला मुख्यालय का घेराव करने सड़क पर उतरेगी।
वहीं, पोटका विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा ने कहा कि जिला प्रशासन की नाकामी और लापरवाही ने सुंदरनगर, परसुडीह, बागबेड़ा, घाघीडीह और जुगसलाई क्षेत्र की जनता को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया है। सड़कें गड्ढों में तब्दील हैं, जलापूर्ति योजनाएं अधूरी हैं, सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है और टाटानगर स्टेशन पर पार्किंग व ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनसमस्याओं पर कार्रवाई करने के बजाय भ्रष्टाचार और माफियाओं को संरक्षण देने में लगी है, यही कारण है कि नशाखोरी, अवैध कारोबार और अव्यवस्था चरम पर है। डॉ. मुंडा ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन ने तत्काल ठोस कदम नहीं उठाए तो भाजपा जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन छेड़ेगी।
धरना कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, डॉ मीरा मुंडा, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, नीरज सिंह, कुसुम पूर्ति, राजीव सिंह, अनिल मोदी, मिली दास, शांति देवी, संजीव कुमार, सुबोध झा, रमेश हांसदा, नीलू मछुआ, सागर राय, नीतीश कुशवाहा, अखिल सिंह, ज्ञान प्रकाश, बिनोद सिंह, अमित सिंह, अश्विनी तिवारी, आनंद शर्मा, अमित मिश्रा, हन्नु जैन, रामप्रसाद जायसवाल, सूरज सिंह, प्रशांत पोद्दार, बिनोद राय, पवन सिंह, अप्पा राव, दीपू सिंह, कृष्णा शर्मा, आलोक वाजपेयी, विमलेश उपाध्याय, रितु सिंह, रानी ठाकुर, अशोक मिश्रा, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, शैलेश पाठक, चंद्रशेखर शर्मा, संतोष सिंह, सुमित शर्मा, प्रदीप मुखर्जी, सुदीप्तो डे राणा, कृष्ण उपाध्याय, विनोद तिवारी, मनोज तिवारी, उमेश पांडेय और अन्य मौजूद रहे।