Uncategorized

सरयू राय ने किया मानगो में पावर सब स्टेशन का उदघाटन अब मानगो को दो पावरग्रिडों से बिजली की आपूर्ति

पहले मानगोवासी बिजली के लिए तरसते थे, अब बिजली व्यवस्था का दोहरा लाभ

सरयू राय ने किया मानगो में पावर सब स्टेशन का उदघाटन अब मानगो को दो पावरग्रिडों से बिजली की आपूर्ति

पहले मानगोवासी बिजली के लिए तरसते थे, अब बिजली व्यवस्था का दोहरा लाभ

जमशेदपुर- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने आज मानगो की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जवाहर नगर (मानगो) के रोड नंबर 15 में एक पावर सब स्टेशन का उदघाटन किया उदघाटन के बाद सरयू राय ने कहा कि यह पावर सब स्टेशन बालीगुमा ग्रिड को कुंअर बस्ती के पावर सब स्टेशन के माध्यम से गम्हरिया पावर ग्रिड से जोड़ देगा और मानगो को दोनों ग्रिड से बिजली मिलेगी।
श्री राय ने कहा कि अगर गम्हरिया ग्रिड से जिन इलाकों में बिजली मिलती है, वहां कोई समस्या हुई तो उस इलाके को बालीगुमा ग्रिड से बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर बालीगुमा ग्रिड में कोई समस्या हुई तो संबंधित क्षेत्र के लोगों को गम्हरिया ग्रिड से बिजली मिलेगी। मानगो अब एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जहां दो पावर ग्रिड की बिजली लोगों को मिलेगी

सरयू राय ने कहा कि एक समय था जब मानगो के लोग बिजली के लिए तरसते थे। आज मानगो को बिजली व्यवस्था का दोहरा लाभ हुआ। अब घरों तक बिजली ले जाने के लिए जो व्यवस्था बनाई जाए, उसमें यह देखा जाए कि 11000 वोल्ट का जो तार खींचा जाएगा, उसे सुदृढ़ करने की जरूरत है। दो तीन वर्षों में आरडीएसएस-2 की स्कीम लागू होगी तो 11000 वोल्ट के सभी तार मानगो में भूमिगत हो जाएंगे।
उन्होंने बिजली विभाग के अफसरों से कहा कि घरों में मीटर लगाने से लेकर बिजली शुल्क वसूली तक यह जरूर देखें कि कहीं भी बिजली की चोरी न हो। राज्य सरकार को भी राजस्व मिले। घर मालिकों को भी बिजली के संबंध में प्रशिक्षित किया जाना चाहिए कि किस तरीके उनके घर में पावर सप्लाई हो। कोई खतरा लेने की जरूरत नहीं। जो सरकारी बिजली कर्मचारी हैं, उनसे संपर्क में रहें। ट्रांसफार्मर के जलने पर चौबीस घंटे के भीतर उसे बदल दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले कुछ वर्षों में मानगो भी बिजली आपूर्ति के मामले में ठीक वैसा ही हो जाएगा, जैसा बिजली आपूर्ति के मामले में जुस्को की व्यवस्था है।
इस मौके पर बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता अजीत कुमार, अधीक्षक अभियंता सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार दास और शाहनवाज अंसारी, कनीय विद्युत अभियंता धनंजय प्रसाद, प्रत्युष आनंद के साथ ही नीरज सिंह, पप्पू सिंह, संतोष भगत, पिंटू सिंह, अमरेंद्र पासवाल, कुलविंदर सिंह पन्नू, मस्तान सिंह, विकास साहनी, संजय सिंह, मनोज गुप्ता, भवानी सिंह, अशोक सिंह, संजीव सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, मोनू पांडेय, राकेश पाठक, लालू गौड़, दीपक गौड़ समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!