Uncategorized

सरयू राय ने 1 करोड़ 96 लाख की योजनाओं का किया उदघाटन और शिलान्यास

1 करोड़ 55 लाख रुपये से ज्यादा की योजनाओं का हुआ उदघाटन 41 लाख रुपये से ज्यादा की योजनाओं का हुआ शिलान्यास

सरयू राय ने 1 करोड़ 96 लाख की योजनाओं का किया उदघाटन और शिलान्यास

1 करोड़ 55 लाख रुपये से ज्यादा की योजनाओं का हुआ उदघाटन 41 लाख रुपये से ज्यादा की योजनाओं का हुआ शिलान्यास

जमशेदपुर- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने आज 1,55,13,020 रुपये के विभिन्न कार्यों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 41,39,206 रुपयों की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया। कुल मिलाकर 1 करोड़ 96 लाख 52 हजार 226 रुपये की योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया गया। यह उदघाटन और शिलान्यास विधायक निधि की विभिन्न योजनाओं का था उदघाटन और शिलान्यास का यह कार्यक्रम डिमना चौक के समीप हुआ

सरयू राय ने जिन 1,55,13,020 रुपये के विभिन्न कार्यों का उदघाटन किया उनमें मानगो एकता नगर बगान एरिया मेंमुसर महतो के घर से बड़ा नाला तक पेवर्स ब्लॉक पथ का निर्माण (लागत 220730) मानगो शंकोसाई नियर जे पी स्कूल के पास मनोज महतो के घर से जवाहर प्रजापति के घर तक निर्माण (लागत 334010) मानगो शंकोसाई नियर जे पी स्कूल के पास रमेशर तिवारी के घर से दिलीप के घर तक पेवर्स ब्लॉक पथ का निर्माण कार्य (लागत 238070), मानगो बैस्टिन नगर रोड न. 5 केदार बगान में गौतम यादव के घर से खेपारी प्रजापति के घर तक सड़क निर्माण (लागत 1203100), मानगो, शंकोसाई, नियर जे पी स्कूल के पास चन्द्र भूषण के घर से दीपक साण्डिल के घर तक पेवर्स ब्लॉक पथ का निर्माण (लागत 363630), वार्ड नं 8 कुंदर बस्ती राजेन्द्र सिंह के घर से बड़ा नाला तक आर सी सी रोड का निर्माण(लागत 276740),मानगो वार्ड 10 खडिया बस्ती में योगेन्द्र शर्मा के घर से कारू सिंह के घर तक पेवर्स ब्लॉक पथ का निर्माण (लागत 994270), आदर्श नगर हनुमान मंदिर के पास पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन कार्य (लागत 143000) संकरीवली रोड नं 6 नियर जेपी स्कूल मंदिर के पास 2 अदद 1000 लीटर का 10/3 दिवाल का निर्माण एवं 5 नल और नाली घर 20/2 का ढक्कन निर्माण (लागत 105000), दलमा बेस कालोनी मानगो में नितिश के घर से काली मंदिर तक पथ निर्माण (लागत 285000), ए के गिरी के घर से लाल मुन्नी के घर तक पथ निर्माण (लागत 638000) कुंदर बस्ती में प्रोफेसर लक्ष्मण साहू के घर से संतोषी माता मंदिर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण (लागत 162000), कुंदर बस्ती में पेट्रोल पम्प वाले दत्ता जी के घर के पास कलवर्ट निर्माण (लागत 100000), मानगो वार्ड नं 10 के सत्य नारायण मंदिर के पास ढक्कन सहित नाली निर्माण (लागत 193000), मानगो वार्ड नं 10 में राहुल शर्मा के घर से राहूल शर्मा के घर तक 150 फीट सड़क निर्माण (लागत160000), बालीगुमा, राम पुकार यादव के घर से भोला जी के घर तक नाली निर्माण (लागत 175000), मानगो, जाकिरनगर, ख्वाजा गरीब काॅलोनी में नाज होटल में ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद तक पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण (लागत 210000), मानगो, न्यू आदर्श कालोनी चटाईकुली पोस्ट ऑफिस रोड में मिथुन पाल के घर से कमलेश गुप्ता के घर होते हुए तपेश्वर रजक के घर तक सड़क का निर्माण (लागत 263000), ओल्ड पुरूलिया रोड नूर कालोनी क्रास रोड नं. 28 एवं 29 का नाली निर्माण (लागत 381000), मानगो चन्द्र प्रभा नगर में प्रवेश द्वार का निर्माण (लागत 278000), मानगो वास्तु विहार गेट नं 2 में शहीद मनोरंजन प्रवेश द्वार निर्माण (लागत 278000), मानगो गुरूद्वारा रोड अकाली घाट छठ घाट में प्रवेश द्वार का निर्माण (लागत 278000), मानगो बैकुंठनगर में छठ घाट में प्रवेश द्वार का निर्माण (लागत 278000), मानगो लक्ष्मणनगर में छठ घाट में प्रवेश द्वार का निर्माण (लागत 278000), सिद्धू कान्हू बस्ती में प्रवेश द्वार का मरम्मतिकरण एवं सौन्दर्यीकरण (लागत126000), मानगो इन्द्रा कालोनी में प्रवेश द्वार का निर्माण (लागत 278000), मानगो नीलगिरी कालोनी में प्रवेश द्वार का निर्माण (लागत 278000), मानगो हिल व्यू कालोनी में प्रवेश द्वार का निर्माण(लागत 278000), मानगो गुरूद्वारा जाने वाले मार्ग में प्रवेश द्वार का निर्माण (लागत 278000), मानगो डिमना रोड संजय पथ में शीतला मंदिर के सामने एवं पीछे नाली मरम्मतीकरण (लागत 361000) पोस्ट ऑफिस रोड एलआईसीकॉलोनी में भौमिक जी के घर से पोस्ट ऑफिस रोड नाला तक ढक्कन सहित नाली निर्माण (लागत 453000), मानगो बजरंग नगर बलवंत सिंह के घर से रिलायंस के बाउंड्री वाल तक नाली एवं कलवर्ट निर्माण (लागत 337000), उलीडीह थाना परिसर में स्थित बड़ा शौचालय का मरम्मतीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य (लागत1447790), मानगो गौड़ बस्ती प्रहलाद नगर में सौरभ शर्मा के घर से मुख्य सड़क एवं अन्य सड़क तक पथ निर्माण (लागत 291120), मानगो शंकोसाई, रोड नं. 5 जेपी स्कूल के पास कलवर्ट का निर्माण कार्य (लागत 94710), मानगो,

शंकोसाई, रोड नं. 1, रामकृष्ण पथ एवं अन्य क्रास रोड में नाली का निर्माण (लागत 483000), मानगो, गौड़ गोड़ा में प्रधान जी के घर के पस डीप बोरिंग एवं टंकी सहित प्लेटफार्म का निर्माण कार्य (लागत 350000), मानगो, कुंवर बस्ती में मुण्डा कालोनी में महतो जी के घर से मेन रोड तक नाली निर्माण (लागत 330200), मानगो, मून सिटी रोड साई मंदिर के सामने विश्वनाथ प्रसाद के घर से बड़ा नाला तक सड़क का निर्माण (लागत 226360), मानगो, मून सिटी रोड साई मंदिर के सामने विश्वनाथ प्रसाद के घर से बड़ा नाला तक नाली का निर्माण (लागत 280870), पारडीह स्थित सर्विस आश्रम के पास कलवर्ट का निर्माण

(लागत 238340), उलीडीह थाना परिसर में नाली निर्माण (लागत 175000), मानगो, वार्ड नं. 9 दलमा बेस कालोनी में छुटे हुए भाग में पेवर्स ब्लाक पथ का निर्माण (लागत 88900), मानगो बालिगुमा साई के समीप डीप बोरिंग का कार्य (लागत 641090), मानगो, बालीगुमा निर्माण साई के समीप डीप बोरिंग का कार्य (लागत 641090) शामिल हैं।

41,39,206 रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

सरयू राय ने 41,39,206 रुपयों के जिन योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें मानगो, डिमना रोड संजय पथ में शीतला मंदिर के सामने पेवर्स ब्लाक अधिष्ठापन (लागत 116000), उलीडीह, टेंक रोड के बगल में पीसीसी रोड में अंत तक सड़क का निर्माण (लागत268000), मानगो, गौड़ बस्ती में साई आश्रम के पास शिव मंदिर में 1 अद्द चापाकल अधिष्ठापन कार्य (लागत 95000), मानगो, गौड़ बस्ती, छठ घाट जाने वाले मार्ग एवं अन्यक्रास रोड में सड़क का निर्माण (लागत 838500), मानगो, हिल व्यू कालोनी में नवीन सिंह के घर से पानी टंकी तक एवं अन्य क्रास रोड में ढक्कन सहित आरसीसी नाली का निर्माण (लागत 692660), मानगो, संजय पथ शीतला मंदिर के पास डीप बोरिंग का पानी टंकी एवं प्लेटफार्म का सौंदर्यीकरण कार्यं (लागत 160170), मानगो, डिमना बस्ती में अमर पोद्दार के घर से मेन रोड तक एवं क्रास रोड में सड़क निर्माण एवं नाली के ऊपर स्लैब का निर्माण (लागत 252770), मानगो, अंचल कार्यालय से लेकर मुख्य सड़क तक पथ निर्माण कार्य (लागत 462560), मानगो, कालिका नगर में कलवर्ट एवं स्लैब का निर्माण (लागत 93670), उलीडीह, बिरसा रोड स्थित सामुदायिक भवन के पास डीप बोरिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य (लागत 423220), मानगो, शंकोसाई, रोड नं. 1, श्याम नगर में डीप बोरिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य (लागत 338540), मानगो, वर्ड नं. 10, खड़िया बस्ती महावीर कालोनी में बादल घोष के घर के पास शेष भाग में पेवर्स ब्लाक पथ का निर्माण (लागत 217116), मानगो, शयामनगर चैक, हेल्थ प्वाइंट नर्सिंग होम के सामने कलवर्ट एवं स्लैब का निर्माण (लागत 181000) आदि शामिल है।

इस अवसर पर सहायक अभियंता मयंक कुमार, कनीय अभियंता द्वय सुबोध कुमार और महेश कुमार के साथ सुबोध श्रीवास्तव, पिंटू सिंह, नीरज सिंह अमृता मिश्रा, मस्तान सिंह, पप्पू सिंह, संतोष भगत, नीरू सिंह, मुन्ना सिंह, बिजेंद्र सिंह, ममता सिंह, लालू गौड़, विनोद राय, नित्या नंद सिन्हा श्याम सिंह, अनिमेष सिन्हा, निसार अहमद, सुनील सिंह, सुशील सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ झून्ना फातिमा शाहीन, संजीव मुखर्जी, राजीव सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!