Uncategorized
सरयू का सवाल सोनारी में बार-बार वारदात क्यों?
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोनारी में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना पर गहरी चिंता जताई है

सरयू का सवाल सोनारी में बार-बार वारदात क्यों?
जमशेदपुर- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोनारी में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना पर गहरी चिंता जताई है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि सोनारी में यह तीसरी वारदात है इससे पुलिस की साख पर सवाल खड़ा हुआ है पुलिस अफसरों को चाहिए कि थाने के सिपाहियों अधिकारियों, सूचकों को टाइट करें। सीसीटीवी में सारी चीजें कैद हो गई हैं। पुलिस को चाहिए कि आज रात भर में अपराध करने वालों को पकड़ें और इसका खुलासा करें। यह चिंता की बात है कि सोनारी में ऐसा क्यों हो रहा है