Uncategorized

सोनारी के व्यापारी दहशत में एवं सोनारी पुलिस मोनी बाबा _ सुधीर कुमार पप्पू

सोनारी थाना क्षेत्र व्यापारी और आमजन डरे सहमे से रहने लगे हैं बीते दो सालों से झारखंड जमशेदपुर का सबसे स्वच्छ सुरक्षित एवं खुशहाल थाना क्षेत्र हुआ करता था सोनारी पर ना जाने क्यों और किसके शह पर अपराधी बेलगाम हो चुके हैं आज पुनः दिनदहाड़े सोनारी के काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में वर्धमान ज्वेलरी दुकान पर पांच छह के क्रम में अपराधियों में मिलकर बेख़ौफ़ होकर बंदूक के नोक पर डकैती किये

सोनारी के व्यापारी दहशत में एवं सोनारी पुलिस मोनी बाबा _ सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर- सोनारी थाना क्षेत्र व्यापारी और आमजन डरे सहमे से रहने लगे हैं बीते दो सालों से झारखंड जमशेदपुर का सबसे स्वच्छ सुरक्षित एवं खुशहाल थाना क्षेत्र हुआ करता था सोनारी पर ना जाने क्यों और किसके शह पर अपराधी बेलगाम हो चुके हैं आज पुनः दिनदहाड़े सोनारी के काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में वर्धमान ज्वेलरी दुकान पर पांच छह के क्रम में अपराधियों में मिलकर बेख़ौफ़ होकर बंदूक के नोक पर डकैती किये।आज से कुछ ही महीने पहले उसी दुकान के बगल में सुमित ज्वेलरी में भी चोरी की वारदात दिनदहाड़े हुआ था साथ ही साथ सांसद चुनाव से पहले भी सोनारी के भीड़ भार वाले इलाके एम पी ज्वेलर्स में भी दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जनता एवं व्यापारीगण काफी डरे हुए प्रशासन के रवैया से हताश हो चुके हैं। समझ में नहीं आता जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर के सांसद एवं विधायक इस तरह के वारदात होने के बाद भी मौन क्यों है किसके इशारे पर अपराधी इतने बेलगाम और बेख़ौफ़ होकर कार्य कर रहे है। सोनारी की जनता प्रशासन से अविलंब थाना प्रभारी सहित सोनारी थाना पुलिस को बर्खास्त एवं किसी निडर अधिकारी को सोनारी थाने का पदभार देने का प्रयत्न करें ताकि सोनारी पुनः शांत एवं सुरक्षित बन सके ताकि आम जनता एवं व्यापारीगण भय मुक्त होकर जिंदगी बसर कर सकें क्यों कि अभी सोनारी थाना के प्रशासनिक अधिकारी ना पेट्रोलिंग ना गस्ती करते हैं बल्कि इसका घर बन रहा है किसका इंटा गिट्टी गिरा हुआ है और अवैध वसूली करते हैं। नशाखोरी,जबरन अतिक्रमण,गुंडे,दबंगई लोगों पर सोनारी प्रशासन का कोई खौफ है ही नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!