सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2025 के चुनाव की सरगर्मी तेज है। आज चैंबर के निवर्तमान कमेटी के पदाधिकारियों और और नई कमेटी के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन में अपने घोषणा पत्र को सार्वजनिक किया
जिसमें चेंबर के विकास और सुव्यवस्थित संचालन, व्यापारियों के लिए सुविधायुक्त माहौल तैयार करने और सरकार से तारतम्य स्थापित करने का वादा किया गया। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो और उपलब्धियों के बारे में सदस्यों को जानकारी दी

टीम केडिया कावँटिया – सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चुनाव 2025 (घोषणापत्र)
जमशेदपुर- सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2025 के चुनाव की सरगर्मी तेज है। आज चैंबर के निवर्तमान कमेटी के पदाधिकारियों और और नई कमेटी के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन में अपने घोषणा पत्र को सार्वजनिक किया जिसमें चेंबर के विकास और सुव्यवस्थित संचालन, व्यापारियों के लिए सुविधायुक्त माहौल तैयार करने और सरकार से तारतम्य स्थापित करने का वादा किया गया। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो और उपलब्धियों के बारे में सदस्यों को जानकारी दी साथ ही यह वादा किया की नई कमेटी के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे और तारतम्य स्थापित कर हर जरूरत में सहयोग करेंगे। वहीं नवनिर्वाचित निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष मानव केडिया ने भी सदस्यों के समक्ष वायदा किया कि वह चेंबर के उत्थान के लिए अपना हर संभव प्रयास करेंगे सदस्यों के सहयोग से विजय आनंद मुनका द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और उसे और प्रगतिशील बनाने का प्रयास करेंगे। व्यापारियों की सुविधाओं के लिए और उन्हें सहूलियत मुहैया कराने के लिए आगे काम करते रहेंगे।
नई कमेटी में निर्विरोध निर्वाचित अनिल मोदी और अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और चेंबर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का वायदा किया। व्यापारियों के लिए अग्रतर सेवा भाव से काम करने का वचन दिया उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में व्यापारियों के लिए जो भी चुनौतियां आएंगी उसका डटकर मुकाबला किया जाएगा और सरकार से तारतम्य स्थापित कर व्यापारियों के हितों में कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने भी बारी-बारी से अपने विचार रखें।
आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विजय आनंद मूँका, मानव केडिया, पुनीत कावँटिया, हर्ष बाकरेवाल, अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अनिल रिंगसिया, लिपु शर्मा, विनोद शर्मा, राजीव अग्रवाल, अंशुल रिंगसिया, भारत मकानी, आकाश मोदी, अभिषेख काबरा, अजय अग्रवाल भोलोटिया, अमीश अग्रवाल, अमित संगी, अशोक गोयल, अश्विनी अग्रवाल, बबलू अग्रवाल (मिनी), सीए जयपी हिरवाल, सीए पियूष गोयल, दीपक चेतेनी, दिलीप अग्रवाल काउंटिया, कौशिक मोदी, महेश संगी, मनीष गोयल, मोहित मूनका, पंकज पटेल, पवन नरेड़ी, पियूष चुरिवाला, प्रांजल सरावगी, प्रतीक अग्रवाल (शार्पभारत), प्रीतम जैन, राजेश जैसुका, रोहित काबरा, शुभम सेन (दादा), सुमन नागेलिया, सनी संगी, उमेश खिरवाल, विकास गदवाल, विष्णु गोयल, आदि के उपस्थिति में टीम केडिया कावँटिया का चुनावी घोषणापत्र प्रस्तुत करते हुए हर्ष हो रहा है।
समृद्ध और व्यापार अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध – मानव केडिया
नवनिर्वाचित निर्विरोध चुने गए मानव केडिया ने संवाददाताओं को बताया कि टीम केडिया कावँटिया जमशेदपुर में समृद्ध और व्यापार अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों की वृद्धि को बढ़ावा देना, कनेक्टिविटी मजबूत करना और विश्वस्तरीय अवसंरचना सुनिश्चित करना है। टीम केडिया और कांटिया की ओर से अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए मानव केडिया ने कहा की हमारा पहला काम स्थानीय और राज्य सरकार से संवाद कर व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान। प्रशासनिक और नियामकीय अड़चनों को दूर करना। केंद्र से सतत संवाद कर जमशेदपुर के लिए एयरपोर्ट का विकास, रेल और हवाई संपर्क में सुधार और औद्योगिक विकास हेतु आधारभूत संरचना सुनिश्चित करना है।
आदित्यपुर का औद्योगिक विकास करना
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास, ज़िला प्रशासन के साथ लंबित मुद्दों का समाधान करवाना
सड़क और स्ट्रीट लाइट सुधार, विद्युत आपूर्ति और टैरिफ में युक्तिकरण, सफाई एवं रखरखाव की व्यवस्था।
ज्ञान और जागरूकता
जीएसटी और आयकर में बदलाव पर नियमित सेमिनार। विशेषज्ञ मार्गदर्शन हेतु टैक्स क्लिनिक का निरंतर संचालन। केंद्रीय कर अधिकारियों के साथ नीति स्तर पर संवाद एवं तारक में स्थापित कर कार्य करना।
एमएसएमई को बढ़ावा
जमशेदपुर में एमएसएमई सुविधा केंद्र की स्थापना। लघु व मध्यम उद्योगों के लिए वित्त, मार्गदर्शन और अवसरों पर विशेष ध्यान।
टाटा लीज़, मानगो, जुगसलाई और अन्य क्षेत्रों की लंबित भूमि रजिस्ट्री की समस्या का समाधान महिला-केन्द्रित व्यापार मेले एवं प्रदर्शनियां आयोजित करना। स्थानीय महिला उद्यमियों की प्रतिभा और कौशल को बढ़ावा देना। सैरात बाज़ार और मंडी व्यवसायों के हितों की रक्षा।
बिस्टुपुर जैसे प्रमुख बाजारों में हॉकर्स/अवैध अतिक्रमण की समस्या का समाधान।
जमशेदपुर में एयरपोर्ट की स्थापना के लिए हरसंभव प्रयास। प्रत्यक्ष टाटा–जयपुर ट्रेन और रांची–जयपुर फ्लाइट की मांग को आगे बढ़ाना।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य
उच्च शिक्षा संस्थानों की स्थापना के लिए संघर्ष, ताकि ब्रेन ड्रेन रुके।
उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं एवं आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराना, ताकि मरीजों को अन्य राज्यों पर निर्भर न रहना पड़े।
विजय आनंद मुनका ने कहा कि हम जमशेदपुर के विकास और व्यापार की प्रगति के लिए निरंतर कार्य करेंगे। सहभागी शासन के माध्यम से सरकार, उद्योग जगत और सदस्यों के साथ मिलकर हमारे साझा विज़न को साकार करेंगे।
विकास और प्रगति के लिए वोट करें
साथ ही अपने 2100 वोटरों से अपील की गई की हर सदस्य विकास के लिए वोट करें, प्रगति के लिए वोट करें। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव 2025 में टीम केडिया कावँटिया को अपना समर्थन दें।