सांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री, भारत सरकार, शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की
सांसद श्री महतो ने विगत दिनों झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2018 के संदर्भ में एक पत्र उन्हें सौंपा था एवं आग्रह किया था कि आवास प्लस 2018 में प्रतीक्षारत लाभार्थियों को यथाशीघ्र आवास उपलब्ध कराया जाए ताकि प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य के अनुरूप सभी को आवास उपलब्ध हो सके

नई दिल्ली- सांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री, भारत सरकार, शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की
सांसद श्री महतो ने विगत दिनों झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2018 के संदर्भ में एक पत्र उन्हें सौंपा था एवं आग्रह किया था कि आवास प्लस 2018 में प्रतीक्षारत लाभार्थियों को यथाशीघ्र आवास उपलब्ध कराया जाए ताकि प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य के अनुरूप सभी को आवास उपलब्ध हो सके
इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री ने सांसद श्री महतो को विस्तृत जानकारी दी
साथ ही साथ उन्हें इस आशय का एक पत्र भी दिया। जिसमे उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए आवास के उद्देश्य से 1 अप्रैल, 2016 से भारत सरकार की एक प्रमुख योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) को राज्यों के सहयोग से क्रियान्वित कर रहा है। इस योजना का उद्देश्य बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के घरों के निर्माण के लिए पात्र ग्रामीण परिवारों को सहायता प्रदान करना है। पीएमएवाई-जी के तहत प्रारंभिक लक्ष्य मार्च 2024 तक 2.95 करोड़ घरों का निर्माण था। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 9 अगस्त, 2024 को हुई अपनी बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 2 करोड़ अतिरिक्त घरों के निर्माण के लिए योजना को मार्च, 2029 तक अगले 5 वर्षों तक जारी रखने की मंजूरी दी है। योजना प्रारंभ से लेकर वर्ष 2024-25 तक पीएमएवाई-जी के अंतर्गत झारखण्ड राज्य को 20,12,107 घरों का संचयी लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें अंतिम आवास+ 2018 सर्वेक्षण सूची से 8,15,210 घरों का लक्ष्य शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पीएमएवाई-जी के तहत वित्त वर्ष 2025-26 के लिए झारखण्ड राज्य में अंतिम आवास प्लस 2018 की सूची में उपलब्ध शेष पात्र परिवारों को आवास मुहैया करने के ध्येय से 2,22,069 घरों का लक्ष्य आवंटन करने का निर्णय किया है। इस निर्णय से राज्य की प्रतीक्षा सूची को संतृप्त किया जा सकेगा और सही मायने में देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए आवास की भारत सरकार की संकल्पना को साकार किया जा सकेगा
केंद्रीय मंत्री ने सांसद श्री महतो को लिखे पत्र में स्पष्ट रूप से कहा कि झारखण्ड राज्य में पीएमएवाई-जी के सफल कार्यान्वयन के प्रति हमारा मंत्रालय प्रतिबद्ध है। सांसद श्री महतो ने केंद्रीय मंत्री द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेने के लिए आभार प्रकट किया।